scorecardresearch
 

चीन में ब्वॉयफ्रेंड ने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को जिंदा जलाया, खुद भी हुआ हादसे का शिकार

चीन में एक सनकी ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्भवति गर्ल्फ्रेंड को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की.

Advertisement
X
इसी कार में हुआ था हादसा
इसी कार में हुआ था हादसा

चीन में एक सनकी ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्भवति गर्ल्फ्रेंड को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की. 36 साल के ली मोउलिन ने आधी रात को अपनी गर्ल्फ्रेंड, 21 साल की जू फैन को किडनैप किया. फिर अपनी कार में ही उसे गैस के एक टैंक से बांध दिया. जैसे ही उसने पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की गाड़ी का साइरन सुना, झट से टैंक में आग लगा दी.

Advertisement

आग लगते ही कार ब्लास्ट कर गई. मोउलिन गाड़ी से निकलकर भाग भी नहीं सकता था, क्योंकि दोनों ओर से पुलिस की गाड़ी ने रास्ता जाम कर रखा था. हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को फौरन गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया. मामला गुआंगदोंग प्रांत के ह्युझोउ शहर का है.

लड़के की हालत इतनी नाजुक है कि उसका जिंदा बच पाना मुश्किल है.

जू फैन को भी गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि उम्मीद है कि वह और उसका बच्चा जल्द ही ठीक हो सकते हैं.

अस्पताल के एक ही कमरे में इन दोनों का इलाज चल रहा है.

 

इस कपल की लव स्टोरी को शुरू हुए ज्यादा दिन भी नहीं बिते थे. इन दोनों ने जब पहली बार यौन संबंध बनाया, तो दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे. इसके बाद दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए और साथ रहने का फैसला कर लिया. लड़की को लड़के के बारे में कुछ भी नहीं पता था. फिर भी प्यार की दीवानगी इस कदर हावी हो गई कि वह अपना घर-बार छोड़, लड़के के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगी.

Advertisement

जू फैन के चाचा वू चिन ने बताया, 'हमने जू को कई बार समझाया कि साथ रहने से पहले उसे लड़के के बारे सबकुछ जांच परख लेना चाहिये. हमारा डर सच निकला'. चिन ने बताया कि 'मोउलिन ने आधी रात को जू पर चिल्लाना शुरू कर दिया. यह आरोप लगाने लगा कि जू ने उसके माता-पिता को जान से मारने की कोशिश की है. यकीनन वह शख्स पागल था'.

Advertisement
Advertisement