scorecardresearch
 

उइगर मुस्लिमों पर क्रूरता की हदें पार करने वाला चीन दे रहा है भारत को उपदेश

उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार करने वाला चीन इस समय भारत को नसीहत दे रहा है. अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर पाठ पढ़ा रहा है. वहां के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है.

Advertisement
X
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनमाने ढंग से उइगर मुस्लिमों को हिरासत में रखा जाता
  • जबरन श्रम करवाना, नसबंदी के लिए मजबूर करना

बीजेपी से निलंबित की जा चुकीं नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई मुस्लिम देश इस बयान की निंदा कर रहे हैं, नूपुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब भारत के पड़ोसी देश चीन ने भी इस विवाद पर टिप्पणी की है. उसने अल्पसंख्यकों पर भारत को पाठ पढ़ाया है. कहा जा रहा है कि भारत को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि हमने इस मामले में कई रिपोर्ट देखी हैं. पूरी उम्मीद करते हैं कि इस मुद्दे को सही तरीके से सुलझा लिया जाएगा. प्रवक्ता ने इस बात पर भी जोर दिया है कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए, विभिन्न सभ्यताओं को भी उचित सम्मान मिलना चाहिए. भारत को नसीहत देते हुए चीन यहां तक कह रहा है कि उसे अपनी खुद की सभ्यता को समझना चाहिए, दूसरी सभ्यताओं के साथ किन मुद्दों पर विवाद है, उसे समझना चाहिए. कोशिश करनी चाहिए सभी एक साथ शांति से रहें.

अब जो नसीहत चीन इस समय भारत को दे रहा है, उइगर मुस्लिमों को लेकर पिछले कई सालों से दुनिया चीन को भी आईना दिखा रही है. अभी भी ऐसी खबरें आती रहती हैं कि चीन में उइगर मुस्लिमों के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार किया जाता है. उनके अधिकारों का उल्लंघन किया जाता है. जब संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाचेलेट ने चीन दौरा किया था, वे उइगर मुस्लिमों वाले इलाके में भी गई थीं. तब उन्होंने जारी बयान में कहा था कि चीन को अपनी कुछ नीतियों के बारे में फिर सोचने की जरूरत है. इस बात पर भी जोर रहा था कि मानवाधिकारों को लेकर चीन की नकारात्मक छवि ना बने, इस सिलसिले में भी काम करने की जरूरत है. इससे पहले यूएन ने एक जारी बयान में चीन की आलोचना करते हुए कहा था कि वहां पर मनमाने ढंग से उइगर मुस्लिमों को हिरासत में रखा जाता है, उनसे जबरन श्रम करवाया जाता है. आरोप तो ये भी लगा है कि 2017 के बाद शिनजियांग में चीन ने 16 हजार से ज्यादा मस्जिदों को नष्ट करवा दिया था. 

Advertisement

लेकिन इस समय अपने खुद के गिरेबान में झांकने के बजाय चीन अल्पसंख्यकों को लेकर भारत को पाढ़ पढ़ा रहा है. इसी तरह हिंदुओं पर अत्याचार करने वाला पाकिस्तान भी मौका देखकर भारत को नसीहत दे रहा है.
 

Advertisement
Advertisement