scorecardresearch
 

Chinese plane crash: तीन मिनट में 25 हजार फीट नीचे आ गिरा विमान, क्रूज फेज में हुआ प्लेन क्रैश

Chinese plane crash: चीन की चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की फ्लाइट MU5735 हादसे का शिकार हो गई. इस विमान में 9 क्रू मेंबर्स समेत 132 यात्री सवार थे. आशंका है कि हादसे में किसी की जान नहीं बची होगी.

Advertisement
X
जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, वो महज 6 साल पुराना था.
जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, वो महज 6 साल पुराना था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुआंक्शी की पहाड़ियों में क्रैश हुआ विमान
  • उड़ान के 73 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया

Chinese plane crash: चीन में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस (China Eastern) की फ्लाइट MU5735 हादसे का शिकार हो गई. जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, वो Boeing 737-800 है. इस विमान में 123 यात्री और 9 क्रू मेंबर्स सवार थे. आशंका है कि इस हादसे में किसी की भी जान बची नहीं होगी. 

Advertisement

जो विमान क्रैश हुआ है वो कुनमिंग (Kunming) से गुआंगझोऊ (Guangzhou) जा रहा था. ये विमान गुआंक्शी (Guangxi) में क्रैश कर गया. इस विमान ने स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर कुनमिंग से उड़ान भरी थी और इसे 3 बजकर 5 मिनट पर गुआंगझोऊ में लैंड करना था.

ये भी पढ़ें-- China Plane Crash: महज 2 मिनट में गोता लगाते हुए 30 हजार फीट नीचे आया चीनी विमान, देखें आखिरी Video!

क्रैश होने के बाद विमान में आग लग गई. (फोटो-PTI)

3 मिनट में 25,875 फीट नीचे आया विमान

उड़ान भरने के 71 मिनट बाद ही यानी 2 बजकर 22 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से विमान का संपर्क टूट गया. जिस समय विमान का संपर्क टूटा, उस समय विमान 29,100 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी ने FligrRadar24 के डेटा के हवाले से बताया है कि महज 2 मिनट 15 सेकंड में ही ये विमान 29,100 फीट की ऊंचाई से 9,075 फीट की ऊंचाई पर आ गया और अगले 20 सेकंड में 3,225 फीट की ऊंचाई पर क्रैश कर गया. 

विमान जहां क्रैश हुआ है वो पहाड़ी इलाका है. 29,100 फीट की ऊंचाई से 3,225 फीट तक आने में विमान ने 3 मिनट का समय भी नहीं लिया. यानी, इतने कम वक्त में ही ये विमान 25,875 फीट नीचे आ गिरा. बताया जा रहा है कि ये विमान 563 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे आया है. 

क्रूज फेज में ही क्रैश कर गया विमान

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चीन का ये विमान क्रूज फेज में क्रैश हुआ है. क्रूज फेज वो फेज होता है जब विमान एकदम सीधा हो जाता है. इस फेज में विमान के क्रैश करने की आशंका बहुत कम रहती है. आंकड़ों के मुताबिक, 2011 से 2020 के बीच 10 साल में 5 हादसे क्रूज फेज में हुए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement