चीन ने अंतरराष्ट्रीय रेल लाइन से अपने सीमावर्ती प्रांत शिनजिआंग को पाकिस्तान से जोड़ने को लेकर कथित तौर पर शुरुआती शोध अध्ययन पर काम शुरू किया है.परियोजना को लेकर भारत को ऐतराज हो सकता है क्योंकि यह रेललाइन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरेगी.
चीन ने अपने पश्चिमी शहर शिनजिआंग के काशगर से पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को जोड़ने वाली रेल लाइन के निर्माण के लिए शुरुआती अध्ययन कराने को लेकर कोष आवंटित किया है. समाचार पत्र चाइना डेली ने शिनजिआंग के क्षेत्रीय विकास तथा सुधार आयोग झांग चुनलिन के हवाले से यह खबर दी है.
शिनजिआंग की राजधानी यरूमक्वी में ‘सिल्क रोड इकोनामिक बेल्ट’ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में झांग ने कहा, ‘1,800 किलोमीटर चीन-पाकिस्तान रेलवे लाइन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तथा कराची के रास्ते गुजारने की भी योजना है.’
स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान में चरमपंथियों के हमलों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘हालांकि प्रतिकूल माहौल तथा जटिल भौगोलिक स्थिति के कारण रेल लाइन के निर्माण की लागत ऊंची है, लेकिन परियोजना के लिये अध्ययन पहले ही शुरू किया जा चुका है.’