scorecardresearch
 

इमरान के मेहमान बनेंगे शी जिनपिंग, खस्ताहाल पाकिस्तान को बड़ी उम्मीदें

शी जिनपिंग का पाकिस्तान दौरा उस वक्त हो रहा है जब इमरान सरकार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है. पाकिस्तान घरेलू मुद्दों से अपनी जनता का ध्यान हटाने के लिए कश्मीर का मुद्दा बार-बार सामने ला रहा है. इस लिहाज से इस दौरे पर भारत में नीति निर्धारकों की नजरें लगी रहेंगी.

Advertisement
X
पाक पीएम इमरान खान और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फोटो-रॉयटर्स)
पाक पीएम इमरान खान और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फोटो-रॉयटर्स)

Advertisement
  • इमरान के मेहमान बनेंगे शी जिनपिंग
  • 5 साल बाद शी जिनपिंग का दौरा
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी घोषणा की है. पीएम इमरान खान ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान इसकी घोषणा की.

इमरान खान ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग का ये दौरा पाकिस्तान-चीन की वार्षिक उच्च स्तरीय रणनीतिक परिषद की बैठक का हिस्सा होगी. हालांकि जिनपिंग के दौरे की तारीख अभी तय नहीं हुई और दोनों ओर से अधिकारी इसे अंतिम रूप दे रहे हैं.

कोरोना की वजह से टला था दौरा

बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पाकिस्तान दौरा उस वक्त हो रहा है जब पाकिस्तान अभी कोरोना के संक्रमण से मुक्त नहीं हुआ है. बता दें कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पाकिस्तान दौरा इस साल के शुरुआत में निर्धारित किया गया था. शेड्यूल के मुताबिक शी जिनपिंग को जून में पाकिस्तान आना था, लेकिन तब तक दुनिया कोविड संक्रमण के भयानक चपेट में आ चुकी थी. इस वजह से शी जिनपिंग का दौरा टल गया.

Advertisement

पढ़ें- कश्मीर पर भारत का तुर्की को जवाब- हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप ना करे

2015 में पाकिस्तान आए थे शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 5 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले वे 2015 में पाकिस्तान आए थे. तब उन्होंने बहुचर्चित सी-पैक समझौते पर हस्ताक्षर किया था. ये चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पहला राजकीय दौरा था. शी जिनपिंग का अगला दौरा उनका दूसरा पाकिस्तान दौरा होगा.

पढ़ें- पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर इमरान ने फिर अलापा कश्मीर का राग, किए कई ट्वीट

नाजुक वक्त में शी जिनपिंग का दौरा

पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बीजिंग के दौरे पर गए थे. यहां पर इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की थी. बता दें कि शी जिनपिंग का पाकिस्तान दौरा उस वक्त हो रहा है जब इमरान सरकार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है. पाकिस्तान घरेलू मुद्दों से अपनी जनता का ध्यान हटाने के लिए कश्मीर का मुद्दा बार-बार सामने ला रहा है. इस लिहाज से इस दौरे पर भारत नीति निर्धारकों की नजरें लगी रहेगी.

Advertisement
Advertisement