scorecardresearch
 

पाकिस्तान में संसद को संबोधित करेंगे चीन के राष्ट्रपति, मिलेगा 'निशान-ए-पाकिस्तान' सम्मान

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 अप्रैल को पाकिस्तान में संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

Advertisement
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 अप्रैल को पाकिस्तान में संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली. संसद का यह संयुक्त सत्र राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने बुलाया है.

चीन के राष्ट्रपति सोमवार को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर इस्लामाबाद पहुंचेंगे. यह इस साल की उनकी पहली विदेश यात्रा होगी.

समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, चीन की प्रथम महिला पेंग लियुआन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, सभी चार प्रांतों के गवर्नर और मुख्यमंत्री, सशस्त्र बलों के प्रमुख और सभी राजनयिक इस संयुक्त सत्र में भाग लेंगे.

होंगे 50 खरब डॉलर के समझौते
सूत्रों के मुताबिक, जिनपिंग के इस दौरे में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते और 50 खरब डॉलर मूल्य के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है. ये मुद्दे चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर के तहत आधारभूत संरचना, ऊर्जा और संचार के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं से संबंधित हैं.

Advertisement

जिनपिंग को इस दौरे में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से भी सम्मानित किया जाएगा.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement