scorecardresearch
 

मुंबई में ताइवान ने खोला दफ्तर, तो चीन ने किया विरोध

भारत में ताइवान का नया ऑफिस खोले जाने पर चीन ने नाराजगी जताई है. वहां की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि हम इसका राजनयिक विरोध करते हैं. दरअसल भारत में ताइपे का आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र ने बुधवार को मुंबई में अपनी एक शाखा खोली है.

Advertisement
X

भारत में ताइवान के एक विभाग के नए ऑफिस खोले जाने के बाद चीन गुस्से से तमतमा गया है. मुंबई में ताइपे का आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र (टीईसीसी) खोले जाने पर चीन ने भारत के समक्ष राजनीतिक विरोध जताया है. चीन ने कहा है कि भारत में स्थापित ताइवान के केंद्र का वो राजनयिक विरोध करता है.

Advertisement

इस मामले पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने गुरुवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि दुनिया में केवल एक ही चीन है और ताइवान चीन के क्षेत्र का एक अविभाज्य हिस्सा है. जिसे चीन से अलग कर के नहीं देखा जा सकता है.

कार्यालय खोले जाने का विरोध

माओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन, ताइवान और चीन के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले देशों के बीच सभी प्रकार के आधिकारिक संपर्क और बातचीत का कड़ा विरोध करता है. जिसमें एक दूसरे के लिए प्रतिनिधि कार्यालयों का खोला जाना भी शामिल है.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि हमने भारतीय पक्ष के सामने कठोर अभ्यावेदन दर्ज कराया है. उन्होंने आगे कहा कि एक-चीन सिद्धांत भारतीय पक्ष द्वारा की गई एक गंभीर राजनीतिक जिम्मेदारी है और ये चीन-भारत के रिश्तों के लिए राजनीतिक आधार के रूप में काम करता है. 

Advertisement

अब भारत में TECC तीन शाखा हो गई है

चीन भारतीय पक्ष से अपनी प्रतिबद्धताओं का सख्ती से पालन करने और ताइवान से जुड़ें तमाम मुद्दों को सही तरीके से निपटाने के लिए कहा है. इसके अलावा चीन ने कहा है कि ताइवान के साथ किसी भी प्रकार की आधिकारिक बातचीत नहीं करने के लिए कहा है. जिससे भारत और चीन के रिश्तों को सुधारा जा सके.

दरअसल भारत में ताइपे का आर्थिक और सांस्कृतिक ने बुधवार को मुंबई में एक अपनी शाखा खोली. पहले ही TECC के भारत में दिल्ली और चेन्नई में ऑफिस हैं. मुंबई में नया दफ्तर खुलने के बाद TECC कार्यालयों की संख्या तीन हो गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement