प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी चीन दौरे पर हैं. पीएम चीन में ब्रिक्स समिट में हिस्सा ले रहे हैं. मोदी जब रविवार को श्यामन पहुंचे तो उनका स्वागत काफी जोर-शोर से किया गया. लेकिन इससे इतर चीन में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. चीनी रेडियो के साथ एक रिपोर्टर चीन में हिंदी गाना गुनगुनाती हुई दिखी. ब्रिक्स समिट को कवर करने आई रिपोर्टर 'आजा रे मेरे दिलबर आजा' गीत को गुनगुनाया. यहां देखें वीडियो...
#WATCH: Reporter with China Radio, Tang Yuangai sings a Hindi song during the #BRICSSummit in Xiamen (China) pic.twitter.com/dSi3ewzYy3
— ANI (@ANI) September 4, 2017
आपको बता दें कि ब्रिक्स की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोलते हुए कहा कि सभी देशों में शांति के लिए ब्रिक्स देशों का एकजुट रहना जरूरी है. इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया. बता दें कि ये ब्रिक्स का 9वां सम्मेलन है. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देश शामिल हैं.
क्या चीन की सलाह मानकर BRICS समिट में PAK पर 'चुप्पी' साधे रहेंगे मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों को आपसी सहयोग बढ़ाने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स के पांचों देश अभी समान स्तर पर हैं. विश्व में शांति के लिए सहयोग जरूरी है, एकजुट रहने पर ही शांति और विकास होगा.
BRICS में मोदी ने अलग से उठाया आतंकवाद का मुद्दा, बोले - शांति के लिए सहयोग जरूरी
पीएम ने कहा कि हमने अपने देश में काले धन के खिलाफ जंग छेड़ी है. हमारा लक्ष्य स्मार्ट सिटी, स्वास्थय, विकास, शिक्षा में सुधार लाना है. ब्रिक्स बैंक ने कर्ज देना शुरू कर दिया है, जिसका सही उपयोग होना चाहिए. मोदी ने कहा कि हमारा देश युवा है यही हमारी ताकत है. हमने गरीबी से लड़ने के लिए सफाई का अभियान छेड़ा है. पीएम ने कहा कि ब्रिक्स की मजबूत पार्टनरशिप से ही विकास होगा.