चीन के बाहर जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ हा है वहीं चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया है कि चीन में सोमवार को 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इस तरह वहां अबतक 3,119 लोग कोरोना की चपेट में आकर मर चुके हैं. पूरे चीन में सोमवार को 40 नए कन्फर्म केस सामने आए हैं, जो जनवरी से अबतक का सबसे कम है.
जबकि इटली में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 133 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. उधर, ईरान में रविवार को कुल 49 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. यह ईरान में 24 घंटे के अंदर मौत का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. ईरान में 24 घंटे में 743 नए कन्फर्म केस सामने आए हैं और वहां मौत का आंकड़ा 194 तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ा सकती है आपकी ये एक आदत
कोरोना के जो 40 कन्फर्म केस सामने आए हैं, उनमें से ज्यादातर वुहान के हैं. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक वहां अबतक 80,700 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. हुबई के वुहान में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. यह वही वुहान है जहां से कोरोना शुरू हुआ था. बता दें कि चीन के वुहान शहर को जनवरी में लॉकडाउन कर दिया गया था. चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही लॉकडाउन हटाया जा सकता है.
इटली में कोरोना से 366 लोगों की मौत
कोरोना का संक्रमण चीन के बाहर इटली में सबसे तेजी से फैला है. इटली रविवार को कोरोना वायरस से मौत के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इससे ज्यादा मौत सिर्फ चीन में हुई है. इटली के बाद दक्षिण कोरिया का नाम है, जहां कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, हार्डबोन लोम्बार्डी क्षेत्र में अधिकांश मौतें सामने आई हैं, जहां संख्या लगभग 3 गुना बढ़ गई है. रविवार को यह संख्या 133 से बढ़कर 366 तक पहुंच गई.
दक्षिण कोरिया में 7,375 लोग कोरोना से संक्रमित
इटली में एक दिन में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 1,492 से बढ़कर 7,375 पर पहुंच गई है. उधर दक्षिण कोरिया में वर्तमान में 7,313 मामले सामने आए हैं और वहां रविवार को संक्रमण की दर भी धीमी दर्ज की गई. इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी प्रमुख एंजेलो बोरेली ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 220 लाख सर्जिकल मास्क का ऑर्डर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: खौफनाक कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार, इंसानों पर परीक्षण अगले माह से
एहतियात के तौर पर इटली ने एक बड़े कदम का ऐलान करते हुए रविवार को अपनी एक तिहाई आबादी की आवाजाही पर रोक लगा दी. प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने इस संवैधानिक आदेश पर हस्ताक्षर किया. इटली की आबादी लगभग 6 करोड़ है. इस आदेश के बाद इटली के लगभग 160 लाख लोगों की आवाजाही पर रोक लग गई है.