scorecardresearch
 

अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड, अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतारें, एक महीने में 60 हजार मौतें, क्या अब भी सच छिपा रहा चीन?

बीजिंग में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ नवंबर में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे, जिसके बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड टेस्टिंग, यात्रा पर प्रतिबंध और बड़े पैमाने पर लगे लॉकडाउन को हटा लिया गया था. उसके बाद चीन में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट ने हाहाकार मचा दिया. दुनियाभर से आलोचना के बाद अब चीन के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक महीने में कोरोना से 60 हजार मौतें हुईं हैं.

Advertisement
X
चीन में बीते एक महीने में कोरोना से 60 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. (फोटो- रॉयटर्स)
चीन में बीते एक महीने में कोरोना से 60 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. (फोटो- रॉयटर्स)

चीन में बीते एक महीने में कोरोना से 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते शनिवार को बताया गया कि जब से जीरो कोविड पॉलिसी को हटाया गया, देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े और इस एक महीने में हजारों लोगों की मौत हुई. चीन को कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छिपाने की वजह से वैश्विक स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा है. 

Advertisement

बीजिंग में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ नवंबर में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे, जिसके बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड टेस्टिंग, यात्रा पर प्रतिबंध और बड़े पैमाने पर लगे लॉकडाउन को हटा लिया गया था. उसके बाद चीन में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट ने हाहाकार मचा दिया. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कोविड संक्रमित मरीज बुखार की वजह से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थे. हालांकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में गिरावट जारी थी.    

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के चिकित्सा प्रशासन ब्यूरो के प्रमुख जिओ याहुई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 8 दिसंबर और 12 जनवरी के बीच, अस्पतालों में COVID से संबंधित मौतों की कुल संख्या 59,938 थी. इनमें कोविड की वजह से सांस में तकलीफ के चलते 5,503 मौतें दर्ज की गई. वहीं, 54,435 लोगों की मौत कोविड संबंधित अन्य बीमारियों के कारण हुई.   

Advertisement

चीन ने बदला मौतों की गिनती का तरीका

सरकारी आंकड़ों में भले ही मरने वालों की संख्या 60 हजार बताई गई हो, लेकिन असल में यह आंकड़े और भी भयावह हो सकते हैं क्योंकि अगस्त 2022 में चीन ने कोरोना से होने वाली मौत की गिनती का तरीका बदल दिया था. यह तरीका विश्व स्वास्थ्य संगठन के बताए फॉर्मूले से बिल्कुल अलग है. चीन में सिर्फ सांस की बीमारी और निमोनिया से हुई मौतों को ही कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या में जोड़ा जा रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, 90 फीसदी मौतें 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की हुई है. वहीं औसत आयु 80 वर्ष है.

10 लाख से ज्यादा मौतों की आशंका 

इंटरनेशनल हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन में कोरोना से कम-से-कम 10 लाख लोगों की मौत हुई है. चीन शुरू से ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छिपाता रहा है. जब से कोरोना महामारी हुई है, चीन ने बताया कि 5000 लोगों की मौत हुई, जो दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है. चीन में अधिकारी पिछले एक महीने में एक दिन में पांच या उससे कम मौतों की रिपोर्ट कर रहे थे, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतारों और भीड़ भरे अस्पतालों से निकलते हुए बॉडी बैग को देखते हुए ये आंकड़े अविश्वसनीय दिखाई देते हैं.  

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement