चीन में कोरोना वायरस (China Coronavirus Case) एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. दो साल की तबाही के बाद वुहान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चीन में 24 घंटों में कोरोना के 526 मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 2 सालों में एक दिन में दर्ज संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 526 मामलों में से 214 मरीज लक्षण वाले थे और 312 मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. बढ़े हुए मामलों के बीच राहत की बात यह है कि 24 घंटों में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा होने के बाद चीन के लोग सतर्क हो गए हैं. वहीं, 24 घंटों में कोरोना के 500 से ज्यादा मामले दर्ज किए जाने के बाद इसे चीन की कोविड जीरो नीति को बड़ा झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
शंघाई-कवांनडांग में रेड अलर्ट
कोरोना का ग्राफ ऊपर जाने के बाद चीन ने वुहान, शंघाई- कवांनडांग समेत कई शहरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों से मास्क लगाने और कोविड अनुरूप व्यवहार करने की अपील की गई है.
क्या कहते हैं दुनियाभर के आंकड़े?
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 44.66 करोड़ को पार कर गए हैं वहीं मृतकों की संख्या करीब 60 लाख के करीब पहुंच गई है वहीं पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के 5.22 करोड़ से अधिक केस सामने आए हैं, जबकि 2.61 लाख लोगों ने इस खतरनाक वायरस से जान गंवा दी है.
क्या है भारत की स्थिति?
वहीं, बात भारत की करें तो पिछले 24 घंटों में 4 हजार 362 नए कोविड मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के दैनिक आंकड़ों में 20 फीसदी कमी हुई है देश में लगातार 29 दिनों से दैनिक कोविड-19 मामले एक लाख से कम रहे हैं. इसी दौरान देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ेंः-
जून में आ सकती है Corona की चौथी लहर, IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
Corona Variant in Deer: सफेद पूंछ वाले हिरण में मिला कोरोना का नया संक्रामक वैरिएंट