scorecardresearch
 

चीन का सैटेलाइट लॉन्च फेल, जल्दबाजी और आधी अधूरी तैयारी ने किया बेड़ा गर्क

अंतरिक्ष का सुपर पावर बनने की कोशिश कर रहे चीन को वैज्ञानिक खोज से ज्यादा चिंता जल्दी से जल्दी आगे निकलने और दुनिया के देशों के बीच रौब गांठने की रही है. इसलिए उसके कई स्पेस मिशन लगातार फेल हो रहे हैं.

Advertisement
X
शनिवार को चीन ने ये सैटेलाइट लॉन्च किया था (फोटो-वीडियो ग्रैब)
शनिवार को चीन ने ये सैटेलाइट लॉन्च किया था (फोटो-वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्लोबल टाइम्स ने खबर दबाने की कोशिश की
  • लॉन्च होते ही सैटेलाइट का असामान्य प्रदर्शन
  • अंतरिक्ष में भटक गया चीन का सैटेलाइट

आधी-अधूरी तैयारियों के साथ लॉन्च किया गया चीन का सैटेलाइट अपने लक्ष्य तक पहुंचने में फेल रहा और बीच आसमान में ही भटक कर क्रैश हो गया. 

Advertisement

अंतरिक्ष का सुपर पावर बनने की कोशिश कर रहे चीन को वैज्ञानिक खोज से ज्यादा चिंता जल्दी से जल्दी आगे निकलने और दुनिया के देशों के बीच रौब जमाने की रही है. इसलिए उसके कई स्पेस मिशन लगातार फेल हो रहे हैं. 

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इस मिशन की नाकामयाबी की एक छोटी सी खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया कि चीन का ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट जिलिन-एक गोफेन 02-सी (Jilin-1 Gaofen 02C) पूर्व निर्धारित कक्षा तक पहुंचने में फेल रहा है. 

इस वेबसाइट को गोबी मरुस्थल में बने Jiuquan सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से स्थानीय समय के मुताबिक 1 बजकर 2 मिनट पर लॉन्च किया गया था. इस सैटेलाइट को Kuaizhou-1a सॉलिड रॉकेट से लॉन्च किया गया था. 

लॉन्च सेंटर ने कहा कि लॉन्च होते ही सैटेलाइट की गतिविधियां असामान्य हो गई थी और मिशन फेल हो गया. विशेषज्ञों ने कहा है कि सैटेलाइट अंतरिक्ष में भटक गया और क्रैश हो गया है. चीन की स्पेस एजेंसियां इस मिशन के फेल होने के कारणों की जांच कर रही हैं. 

Advertisement

दुनिया भर के सैटलाइट लॉन्च पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्पेसन्यूज डॉट कॉम के मुताबिक Jilin-1 Gaofen 02C सैटेलाइट कथित रूप से हाई रेजॉल्यूशन कैमरों से लैस था. स्पेसन्यूज डॉट कॉम के मुताबिक 2020 में चीन के 26 लॉन्च में ये चौथी नाकामयाबी है. 

Advertisement
Advertisement