scorecardresearch
 

चीन में 26 लड़कियों से रेप करने वाले टीचर को मौत की सजा

चीन के गांसू प्रांत में प्राइमरी स्कूल के एक टीचर को 26 नाबालिग लड़कियों से रेप और यौन उत्पीड़न करने के जुर्म में मौत की सजा दी गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चीन के गांसू प्रांत में प्राइमरी स्कूल के एक टीचर को 26 नाबालिग लड़कियों से रेप और यौन उत्पीड़न करने के जुर्म में मौत की सजा दी गई है.

Advertisement

प्राइमरी स्कूल के शिक्षक रहे ली जिशुन को तियांशुई सिटी के इंटरमीडियट पीपुल्स कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई, जिसके बाद सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट ने भी मौत की सजा पर मुहर लगा दी.

अदालत ने ली को 2011 से 2012 के दौरान चार से 11 साल की उम्र की 26 लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का दोषी माना.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक उसने लड़कियों की छोटी उम्र का फायदा उठाया और क्लास और हॉस्टल में वारदात को अंजाम दिया. सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट के एक जज ने कहा कि ली ने जो किया और उसका समाज पर जो असर पड़ा, इसके कारण उसे कठोर सजा दी गयी है.

Advertisement
Advertisement