scorecardresearch
 

अगले 8 दिन में चीन की ये अंतरिक्ष प्रयोगशाला गिर जाएगी धरती पर!

चीन की पहली प्रायोगिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला के 31 मार्च और चार अप्रैल के बीच पृथ्वी पर गिरने की संभावना है. साथ ही इसके वायुमंडल में नष्ट होने की संभावना भी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

चीन की पहली प्रायोगिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला के 31 मार्च और चार अप्रैल के बीच पृथ्वी पर गिरने की संभावना है. साथ ही इसके वायुमंडल में नष्ट होने की संभावना भी है.

चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय द्वारा कल जारी एक बयान के अनुसार, तियांगोंग-1 ने 16 मार्च को आधिकारिक रूप से डेटा भेजना बंद कर दिया और वह अपने जीवन के अंतिम चरण में है.

बयान के अनुसार, तियांगोंग या हेवनली पैलेस करीब 216.2 किलोमीटर की औसत ऊंचाई पर अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित है. बीजिंग एयरोस्पेस कंट्रोल सेंटर और अन्य एजेंसी के अनुमानों के मुताबिक, अंतरिक्ष प्रयोगशाला के 31 मार्च और चार अप्रैल के बीच वायुमंडल में प्रवेश करने की संभावना है.

इसने शेनझोउ-8, शेनझोउ-9 और शेनझोउ-10 अंतरिक्षयान के साथ सफलतापूर्वक काम किया और कई प्रयोग किए.

Live TV

Advertisement
Advertisement