भारत और चीन में बने हालिया तनावपूर्ण माहौल में भारतीय सेना के जोरदार जवाब से बौखलाए पड़ोसी देश ने इस पर आपत्ति जताया और भारत से अनुरोध किया कि वह उन सैनिकों को तुरंत वापस बुलाए जो अवैध रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को पार कर गए हैं.
चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने PLA वेस्टर्न थिएटर कमान के हवाले से कहा कि चीन इस कृत्य का कड़ा विरोध करता है और भारत से अनुरोध करता है कि वह उन सैनिकों को तुरंत वापस बुलाए जो अवैध रूप से LAC पार कर गए हैं.
PLA वेस्टर्न थिएटर कमान ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने भारत और चीन के बीच बहु-स्तरीय वार्ता में बनी आम सहमति का उल्लंघन किया है और सोमवार को फिर से सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार किया और जानबूझकर उकसाने का काम शुरू किया गया.
पीएलए वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता सीनियर कर्नल झांग शुलई (Zhang Shuili) ने कहा कि सोमवार को भारतीय सेना ने अवैध रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को पार कर लिया, यह एक उकसाने वाला कदम है जिसने पिछली सर्वसम्मति का उल्लंघन किया. अपनी सेना को वापस लेने के लिए भारतीय पक्ष से आग्रह किया गया है.
चीन ने भारत पर लगाया आरोप
इस बीच चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने भी सोमवार को कहा कि चीन-भारत सीमा के सिक्किम सेक्शन को 1890 के एंग्लो-चीनी समझौते के द्वारा परिभाषित किया गया है. गेंग ने कहा कि भारत सरकार ने बार-बार पुष्टि की है कि कोई आपत्ति नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह समझौता पालन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून का मूल सिद्धांत है. भारतीय पक्ष ने सीमा पार करके मौजूद संधि का उल्लंघन किया है, जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के मूल सिद्धांत के खिलाफ भी जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक बहुत गंभीर मुद्दा है.
स्थिति को सामान्य बनाने को लेकर भारत और चीन के बीच जारी बातचीत के दौर में फिर एलएसी पर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. मई के बाद से तनाव कम करने को लेकर भारत के साथ चीन ने जितने भी वादे किए थे, वो सब भूलकर एक बार फिर चीनी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की.
पैंगोंग इलाके में चीन की नापाक कोशिश को भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया. लेकिन अभी वहां हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.
भारत सरकार का कहना है कि 29-30 अगस्त की रात को चीनी सैनिकों ने बॉर्डर पर हालात बिगाड़ने की कोशिश की और भारतीय सीमा में चीनी सैनिक घुसपैठ करने लगे. लेकिन भारतीय जवानों ने उसकी कोशिश नाकाम कर दी.