scorecardresearch
 

चीनी विदेश मंत्री वांग बोले- पाकिस्तान सच्चा दोस्त, हम एक-दूसरे के मददगार

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के साथ दोस्ती को उच्च शुद्धता वाली आयरन रॉड करार दिया. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान सच्चे दोस्त हैं जो एक-दूसरे के सुख-दुख को साझा करते हैं. कोरोना महामारी के बाद चीन और पाकिस्तान ने मिलकर काम किया और एक-दूसरे की मदद की.

Advertisement
X
चीनी विदेश मंत्री वांग यी (फाइल-AP)
चीनी विदेश मंत्री वांग यी (फाइल-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन और पाक एक-दूसरे के बने 'मददगार', विवादित मुद्दों पर दे रहे साथ
  • विदेश मंत्री कुरैशी और शी जिनपिंग के बीच नहीं हुई मुलाकात
  • चीनी विदेश मंत्री वांग बोले- पाक के साथ दोस्ती 'आयरन रॉड' जैसी
  • वांग- महामारी के दौर में दोस्ती में आपसी विश्वास मजबूत हुआ

भारत के साथ सीमा को लेकर तनावपूर्ण संबंध के बीच चीन कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है. तो चीन के कश्मीर समर्थन के बदले में पाकिस्तान ने ताइवान, हॉन्गकॉन्ग और तिब्बत समेत कई मुद्दे पर अपने पुराने दोस्त बीजिंग के रवैये का समर्थन किया है. इस बीच चीनी विदेश मंत्री वांग ने कहा कि पाक के साथ दोस्ती आयरन रॉड जैसी है.

Advertisement

दोनों देश सीपीईसी और बीआरआई का समर्थन कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात को लेकर कोई वक्त तय नहीं हुआ था. हालांकि कुछ चैनलों की ओर से ऐसी खबर चलाई जा रही है कि यह कोई अपमानजनक नहीं है क्योंकि आम तौर पर जिनपिंग विदेश मंत्री से मुलाकात नहीं करते हैं.

हैनान प्रांत के बाओटिंग में चीनी विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी और पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी के बीच शुक्रवार को दूसरे चीन-पाकिस्तान रणनीतिक वार्ता का आयोजन किया और संयुक्त रूप से संवाददाताओं से मुलाकात भी की.

कोरोना पर मिलकर काम कियाः चीन

इस अवसर पर वांग यी ने पाकिस्तान के साथ दोस्ती को उच्च शुद्धता वाली आयरन रॉड की तरह करार दिया. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान सच्चे दोस्त हैं जो एक-दूसरे के सुख-दुख को साझा करते हैं. कोरोना महामारी के बाद चीन और पाकिस्तान ने मिलकर काम किया और एक-दूसरे की मदद की. उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम और समयबद्ध तरीके से लड़ने के अपने अनुभव को साझा किया, एक-दूसरे को चिकित्सा सामग्री का सहयोग प्रदान किया और लड़ाई में देशों के बीच सहयोग का एक मॉडल स्थापित किया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें ---- चीन ने कहा- गलवान विवाद से रिश्ता खराब न करे भारत, जांच करे

वांग यी ने कहा कि महामारी के दौर में चीन-पाकिस्तान संबंधों ने आपसी विश्वास को मजबूत किया गया है, सहयोग को गहरा किया गया है, और इस संबंध में "लोहे की छड़" की शुद्धता अधिक रही है. दोनों पक्षों ने महामारी के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में साझा भविष्य और चीन-पाकिस्तान समुदाय के बीच से संबंधों को गहरा करने के लिए वैक्सीन रिसर्च और विकास सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के पालन पर सहमति जताई और बहुपक्षीय मंच पर समन्वय को मजबूत किया. साथ ही बहुपक्षवाद, मुक्त व्यापार और आपसी सहयोग का समर्थन किया.

राष्ट्रपति जिनपिंग ने दी बधाई
इससे पहले सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव और राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भेजे अपने मौखिक संदेश में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के राजनीतिक दलों के सह परामर्श तंत्र की दूसरी बैठक के लिए बधाई दी. बैठक में पूरी तरह से चीन-पाकिस्तान संबंधों और आर्थिक गलियारे के निर्माण के लिए खास महत्व और समर्थन का प्रदर्शन किया गया.

इसे भी पढ़ें --- भारत से रिश्तों पर बोला चीन- शक की निगाह से ना देखें, दोस्त बनकर आगे बढ़ना जरूरी

Advertisement

इसी तरह आरिफ अल्वी ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा राजनीतिक दलों के सह-परामर्श तंत्र की दूसरी बैठक के लिए बधाई संदेश भेजा और कहा कि शी जिनपिंग की "बेल्ट एंड रोड" शुरुआत सहयोग, शांति और विकास के सही अर्थ की गहराई से व्याख्या करता है. दुनिया के लोगों की सामान्य मांगों को दर्शाता भी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए विशेष रूप से चीन को धन्यवाद देना चाहता हूं जब पाकिस्तान इस खतरनाक महामारी से पीड़ित है.


 

Advertisement
Advertisement