scorecardresearch
 

PLA के 40 सैनिकों के मरने की खबर को चीनी विदेश मंत्रालय ने बताया गलत

पूर्व भारतीय सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने भी सोमवार को दावा किया था कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर हमने 20 सैनिक खोए हैं तो उनकी तरफ हमसे दोगुने से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

Advertisement
X
चीनी विदेश मंत्रालय ने PLA के 40 सैनिकों की मरने की खबर से किया इनकार
चीनी विदेश मंत्रालय ने PLA के 40 सैनिकों की मरने की खबर से किया इनकार

Advertisement

  • चीन अपने जवानों के मौत की जानकारी छुपा रहा है
  • विदेश मंत्रालय ने कहा मीडिया में चल रही खबर गलत

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. लेकिन चीन के कितने जवान मार गए इस बारे में अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पिछले कई दिनों से अमेरिकी मीडिया सहित अन्य अखबारों ने दावा किया था कि चीन के 40 से अधिक जवान भारतीय सेना के साथ लड़ते हुए मारे गए हैं. चीनी विदेश मंत्रालय ने एक सवाल के जवाब में इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मीडिया में इस तरह की चल रही सभी खबरें फेक हैं, झूठ हैं.

पूर्व भारतीय सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने भी सोमवार को दावा किया था कि गलवान घाटी में हुई झड़प में चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर हमने 20 सैनिक खोए हैं तो उनकी तरफ (चीन) हमसे दोगुने से ज्यादा लोग मारे गए हैं. हालांकि जनरल वीके सिंह के सवाल के जवाब में चीन ने बस इतना कहा कि इस मुद्दे पर उनके पास कोई सूचना नहीं है.

Advertisement

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने बीजिंग में एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि भारत और चीन जमीन पर तनावपूर्ण स्थिति को हल करने के लिए राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से एक-दूसरे के साथ संपर्क में हैं.

चीन के खिलाफ गुस्सा, इस कंपनी ने कहा- देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे

सेना की मौत पर जानाकरी छिपाने को लेकर चीन में नाराजगी

चीन सरकार अपने सैनिकों की मौत की जानकारी छिपा रही है. इस वजह से चीन के नागरिक रिपोर्टिंग की कमी को लेकर हताशा जाहिर कर रहे हैं. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का ओपन-सोर्स विश्लेषण में पता चला है कि वहां के नागरिक बीजिंग के सख्त ऑनलाइन रेगुलेशन्स से बेहद खफा हैं.

भारत ने गलवान घाटी की हिंसक झड़प में चीनी सैनिकों के साथ हुई लड़ाई में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने की सावर्जनिक तौर पर जानकारी दी, जबकि चीन जानकारी छिपा रहा है. इस बात से चीन के लोगों में बेहद नाराजगी है.

चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत अमेरिका से खरीदेगा 500 करोड़ का हथियार

चीनी नागरिक अब ऑनलाइन साइट्स पर अपनी बेचैनी जाहिर कर रहे हैं क्योंकि चीन के आधिकारिक बयान में हताहतों की ना तो पुष्टि की जा रही है और ना ही खंडन. हालांकि लोग प्रतिक्रिया के दौरान शब्दों के चयन पर भी खास ध्यान दे रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement