चीन ने 10 हजार किलोमीटर की दूरी तक हमला करने वाली मिसाइल 'डोंगफेंग' का परीक्षण किया है. इस मिसाइल की मारक क्षमता अमेरिका और यूरोप के ज्यादातर शहरों तक है. चीन ने मिसाइल का परीक्षण एक अक्टूबर को होने वाले 'नेशनल डे' से पहले किया.
हांगकांग की 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की खबर के मुताबिक, 'द पीपल लिबेरेशन ऑर्मी' (पीएलए) ने 25 सितंबर को 'वुजहाई मिलाइल एंड स्पेस टेस्ट सेंटर' से डोंगफेंग-31बी मिसाइल का परीक्षण किया. इस मिसाइल का परीक्षण नेशनल डे पर शक्ति प्रदर्शन के लिए किया गया. जिससे दुनिया के सामने चीन की ताकत दिखाई जा सके.
बीजिंग के रिटायर्ड मेजर जनरल जू गुंआग्यू ने कहा कि इस परीक्षण का उद्देश्य अमेरिका या यूरोप के देशों को डराना नहीं है. हमारा मकसद बस चीन की सैन्य शक्ति को बढ़ाना है. यह न्यूक्लियर कार्यक्रम का हिस्सा है.