scorecardresearch
 

बूढ़ी होती आबादी से परेशान चीन, रिटायरमेंट एज बढ़ाने की तैयारी, अभी इतनी है उम्र सीमा

अपनी बूढ़ी होती आबादी से परेशान चीन अब रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाकर कितना किया जाएगा. वर्तमान में चीन में पुरुषों के रिटायरमेंट की उम्र 60 साल, व्हाइट कॉलर जॉब वाली महिला महिलाओं की उम्र 55 साल और कारखानों में काम करने वाली महिलाओं के लिए उम्र सीमा 50 साल है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

चीन की आबादी लगातार बूढ़ी हो रही है. इस बात ने वहां की सरकार को परेशान कर दिया है. इस मुसीबत से निपटने के लिए अब चीन की सरकार रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की तैयारी कर रही है. चीन के मानव संसाधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ के हवाले से ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि इसे कई चरणों में लागू किया जाएगा.

Advertisement

चाइनीज एकेडमी ऑफ लेबर एंड सोशल सिक्योरिटी साइंसेज के अध्यक्ष जिन वेइगैंग ने कहा कि सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए प्रगतिशील और लचीले रास्ते को अपनाया जाएगा. यानी प्रक्रिया को एकदम से लागू न कर कुछ महीनों के अंदर पूरा किया जाएगा. 

जिन वेइगैंग का हवाला देते हुए ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके लोगों को सिर्फ कुछ समय की मोहलत मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले से युवाओं को कुछ साल तक और काम करना पड़ सकता है. चीन की सरकार नए संशोधन में यह प्रावधान भी करने जा रही है कि लोग खुद भी चुन सकें कि उन्हें किन परिस्थितियों में सेवानिवृत्त होना है.

चीन ने अभी तक औपचारिक रूप से अपनी सेवानिवृत्ति की आयु में बदलाव की घोषणा नहीं की है. वर्तमान में चीन में पुरुषों के रिटायरमेंट की उम्र 60 साल, व्हाइट कॉलर जॉब वाली महिला महिलाओं की उम्र 55 साल और कारखानों में काम करने वाली महिलाओं के लिए उम्र सीमा 50 साल है. चीन में रिटायरमेंट की उम्र दुनिया में सबसे कम है.

Advertisement

चीन के नए प्रधानमंत्री ली कियांग ने बताया कि विवेकपूर्ण तरीके से नीति को लागू करने के लिए कठोर अध्ययन और विश्लेषण किया जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ समय में चीन की आबादी तेजी से घटी है. वर्तमान में चीन की आबादी कम होकर महज 1.4 बिलियन (140 करोड़) ही बची है. चीन की आबादी में कमी उसकी वन चाइल्ड पॉलिसी के कारण आ रही है. इस स्कीम को 1980 से लेकर 2015 तक लागू किया गया था. इसके कारण अब चीन की सरकार पर पेंशन के लिए बजट बढ़ाने का दबाव बढ़ रहा है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग का अनुमान है कि 2035 तक उनके देश में 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 280 मिलियन (28 करोड़) से बढ़कर 400 मिलियन (40 करोड़) से ज्यादा हो जाएगी. यह संख्या ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका की कुल आबादी के बराबर होगी. बता दें कि चीन में लोगों की औसत उम्र 1960 में 44 साल हुआ करती थी, जो 2021 में बढ़कर 78 साल हो गई है. 2050 तक इसके 80 साल से भी ज्यादा होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement