scorecardresearch
 

5वीं मंजिल से गिरने के बावजूद भी जिंदा है वो...

जाको राखे सांइयां मार सके न कोय. कुछ ऐसा हु्आ चीन के निंगहाई में.

Advertisement
X

जाको राखे सांइयां मार सके न कोय. कुछ ऐसा हु्आ चीन के निंगहाई में.

Advertisement

इस प्रांत से एक अनोखा वीडियो सामने आया है जिसमें ढाई साल की बच्ची पांचवीं मंजिल से गिरती है पर वह सही सलामत बच जाती है. Qiqi नाम की लड़की को इस हादसे में चेहरे पर मामूली खरोंचे आईं हैं.

CCTV चैनल द्वारा दिखाए गए सिक्योरिटी कैमरे की फुटेज से साफ होता है कि किस तरह लोगों के एक समूह ने इस लड़की की जान बचाई. जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि लोगों का एक समूह बिल्डिंग की ओर देखकर कुछ बातें कर रहा था. फिर तुरंत वे लोग एक स्थान पर एकत्रित हो गए और बिल्डिंग से गिरी लड़की को लपक लिया.

CCTV चैनल के मुताबिक लड़की की जान बचाने वाले लोग बिल्डिंग के पास में ही एक कंपनी में काम करते हैं. लड़की की चीखने की आवाज सुनने के बाद वे लोग वहां पर आए थे.

Advertisement

Qiqi के परिजनों के मुताबिक वे अपनी बेटी को घर में अकेला छोड़कर चले गए थे. उस वक्त वह सो रही थी. पर नींद खुलने के बाद बच्ची खिड़की पर चढ़ गई जिस वजह से यह घटना घटी.

Advertisement
Advertisement