scorecardresearch
 

पहले जैक मा और अब ये... चीन में कहां लापता होते जा रहे हैं अरबपति?

चीन के अरबपति कारोबारी बाओ फैन की कंपनी रेनसॉ ने हॉन्गकॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी बाओ से संपर्क नहीं कर पा रही है. 52 साल के बाओ दो दिनों से किसी के भी संपर्क में नहीं है. उनके लापता होने की खबर सार्वजनिक होने के बाद कंपनी के शेयरों में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. 

Advertisement
X
बाओ फैन
बाओ फैन

चीन के एक हाई प्रोफाइल इन्वेस्टमेंट बैंकर बाओ फैन लापता बताए जा रहे हैं. उनके लापता होने की खबर से चीन की वित्तीय इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. बाओ चीन रेनसॉ होल्डिंग्स के चेयरमैन और सीईओ हैं. 

Advertisement

बाओ की कंपनी रेनसॉ ने खुद सार्वजनिक तौर पर बताया कि बीते दो दिनों से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. 

कंपनी ने हॉन्गकॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी उनसे संपर्क नहीं कर पा रही है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 52 साल के बाओ दो दिनों से किसी के भी संपर्क में नहीं है. उनके लापता होने की खबर सार्वजनिक होने के बाद कंपनी के शेयरों में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बाओ से उनकी कंपनी के प्रेसिडेंट कोंग लिन के भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में महीनों से पूछताछ की जा रही थी. बाओ का परिवार भी इस बात से अंजान है कि वह कहां हैं. 

बता दें कि चीन में जब-जब कोई प्रमुख कारोबारी किसी तरह की सरकारी जांच में शामिल होता है, उसकी गुमशुदगी की खबर भौंहे तना देती हैं. दरअसल 2021 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुहिम शुरू की थी. इस जांच के दायरे में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग सेक्टर की कई कंपनियां निशाने पर आ गई थी. अलीबाबा के फाउंडर जैक मा भी लगभग एक साल तक पब्लिक डोमेन से गायब रहे थे.

Advertisement

कौन है बाओ फैन?

बाओ चीन की टेक इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं. वह बहुत बड़े इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. उन्होंने 2005 में चाइना रेनसॉ की शुरुआत की थी. यह कंपनी देश की कई टेक कंपनियों के बीच सौदे कराती है और विलय (मर्जर) में भी अहम भूमिका निभाती है. उनकी Didi जैसे कैब बुकिंग ऐप और ई-कॉमर्स कंपनी जेडी डॉट कॉम का आईपीओ लाने में अहम भूमिका रही. साल 2005 में चाइना रेनेसॉ कंपनी की स्थापना से पहले वह मॉर्गन स्टैनली और क्रेडिट सुइज में काम कर चुके हैं. 

चीन में बिजनेसमैन के लापता होने की हिस्ट्री

चीन के हाई प्रोफाइल ब्रोकर गुओटाइ जुनान इंटरनेशनल के प्रमुख यीम फुंग 2015 में लापता हो गए थे. एक सरकारी जांच में उनसे पूछताछ की जा रही थी.

इसके बाद 20221 में अलीबाबा के फाउंडर जैक मा लगभग एक साल तक लापता रहे थे. उनके गुमशुदा होने की खबर ने चीन में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खलबली मचा दी थी. जैक के गायब होने के पीछे राष्ट्रपति शी जिनपिंग का हाथ होने की भी अटकलें लगाई गई थी. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement