चीन की एक उद्यमशील महिला ने धन कमाने के लिए अपने घर को ही कॉकरोचों का आशियाना बना डाला. महिला ने चीन की दवा कंपनियों को बेचने के लिए अपने घर में कॉकरोच पालने शुरू किए और उनकी संख्या एक लाख तक कर ली.
यह महिला पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत में एक दवा कंपनी में नौकरी करती है. 37 वर्षीय युआन मेक्सिया इन कीड़ों को दवा कंपनियों को करीब 100 डॉलर प्रति किलो के भाव पर बेचती है. महिला कॉकरोच को बेचने के लिए उन्हें पानी में डुबोकर मार देती है और फिर धूप में सुखाती है. उसका कहना है कि वह कॉकरोचों को अपने बच्चों की तरह पालती है.
उसने कहा, 'ये सभी मेरे बच्चे हैं.' मेक्सिया अपनी इस परियोजना को लेकर स्थानीय स्तर पर सेलिब्रिटी बन गई है. वह सिकियान काउंटी में एक दूसरे मकान में रहती है और कॉकरोच वाले मकान में रोजाना जाती है.