scorecardresearch
 

चीनः महिला ने घर में पाले एक लाख से ज्यादा कॉकरोच

चीन की एक उद्यमशील महिला ने धन कमाने के लिए अपने घर को ही कॉकरोचों का आशियाना बना डाला. महिला ने चीन की दवा कंपनियों को बेचने के लिए अपने घर में कॉकरोच पालने शुरू किए और उनकी संख्या एक लाख तक कर ली.

Advertisement
X

चीन की एक उद्यमशील महिला ने धन कमाने के लिए अपने घर को ही कॉकरोचों का आशियाना बना डाला. महिला ने चीन की दवा कंपनियों को बेचने के लिए अपने घर में कॉकरोच पालने शुरू किए और उनकी संख्या एक लाख तक कर ली.

Advertisement

यह महिला पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत में एक दवा कंपनी में नौकरी करती है. 37 वर्षीय युआन मेक्सिया इन कीड़ों को दवा कंपनियों को करीब 100 डॉलर प्रति किलो के भाव पर बेचती है. महिला कॉकरोच को बेचने के लिए उन्हें पानी में डुबोकर मार देती है और फिर धूप में सुखाती है. उसका कहना है कि वह कॉकरोचों को अपने बच्चों की तरह पालती है.

उसने कहा, 'ये सभी मेरे बच्चे हैं.' मेक्सिया अपनी इस परियोजना को लेकर स्थानीय स्तर पर सेलिब्रिटी बन गई है. वह सिकियान काउंटी में एक दूसरे मकान में रहती है और कॉकरोच वाले मकान में रोजाना जाती है.

Advertisement
Advertisement