scorecardresearch
 

चीन: कम्युनिस्ट पार्टी की 99वीं वर्षगांठ, शी जिनपिंग बोले- लक्ष्य से ना भटकें

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी इन दिनों दुनिया के निशाने पर है. इस बीच पार्टी अपनी वर्षगांठ मना रही है. शी जिनपिंग ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संदेश दिया.

Advertisement
X
शी जिनपिंग
शी जिनपिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की वर्षगांठ
  • शी जिनपिंग ने पार्टी को दिया संदेश
  • अमेरिका के निशाने पर है चीन

चीन इन दिनों दुनिया के कई देशों के निशाने पर है. भारत से लेकर अमेरिका, चीन ने हर किसी से पंगा लिया हुआ है. इस वक्त चीन की अगुवाई शी जिनपिंग कर रहे हैं, जो वहां की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख हैं. आज ही चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 99वीं वर्षगांठ है. पार्टी की स्थापना के व़क्त पार्टी के सदस्यों की संख्या केवल 50 से अधिक थी, पर आज चीनी कम्युनिस्ट पार्टी विश्व में सबसे बड़ी पार्टी में से एक है.
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शी चिनपिंग ने इस पार्टी का आरंभिक लक्ष्य और कर्तव्य बताते हुए यह कहा कि यहां हमारी पार्टी का सपना शुरू करने का स्थान है. हमारी पार्टी का जन्म यहां हुआ, और यहां से सारे देश की सत्तारूढ़ व्यवस्था शुरू हुई. 
वर्ष 2017 के 31 अक्टूबर को शी चिनपिंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्यों के साथ च्याशिंग शहर में जाकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की प्रथम बैठक के स्थल का दौरा किया था. पार्टी के इतिहास का सिंहावलोकन किया. वहां उन्होंने पार्टी की शपथ दोहराई और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के नए नेता समूह के दृढ़ राजनीतिक विश्वास की घोषणा भी की. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- हांगकांग में फिर उबाल, चीन के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी
शी जिनपिंग ने इस दौरान कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का आरंभिक लक्ष्य और कर्तव्य चीनी जनता को खुशहाल जीवन देना और चीनी राष्ट्र का पुनरुत्थान प्राप्त करना है. यह आरंभिक लक्ष्य और कर्तव्य चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को लगातार आगे बढ़ाने का प्रोत्साहन देने की बुनियादी शक्ति है.
आपको बता दें कि इन दिनों अमेरिका लगातार चीन पर आरोप लगा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन लगातार कह रहा है कि दुनिया को सबसे बड़ा खतरा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से है, ऐसे में हर किसी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. जबकि चीन ने पलटवार कर कहा है कि अमेरिका इस वक्त बकवास बातें कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement