scorecardresearch
 

चीन: जहां विरोध का एक स्वर नहीं उठता, शी जिनपिंग के खिलाफ किसने कर दी बगावत?

चीन की राजनीति में विरोध के लिए कोई जगह नहीं है. सरकार का जो फैसला होता है, वो सभी को बिना किंतु-परंतु मानना होता है लेकिन अब उसी धरती पर मिजाज कुछ बदला है. विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तख्तापलट की बातें की जा रही हैं और सरकारी योजनाओं की आलोचना हो रही है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटोः रॉयटर्स)
राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटोः रॉयटर्स)

चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इस तैयारी से पहले चीन में ऐसी अफवाहें भी फैलीं कि सेना तख्तापलट कर सकती है. शी जिनपिंग को अपनी राष्ट्रपति वाली कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है. कम्युनिस्ट पार्टी किसी दूसरे शख्स को राष्ट्रपति बनाएगी. अब एक तरफ अगर इन अटकलों ने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया तो दूसरी तरफ चीन की धरती से शी जिनपिंग के खिलाफ उठ रहे विरोध के सुर ने भी कई सवाल खड़े कर दिए.

Advertisement

जिस चीन में मीडिया पर पूरा कंट्रोल रखा जाता है, जहां पर प्रदर्शन शुरू होने से पहले समाप्त कर दिए जाते हैं, वहां पर इस समय शी जिनपिंग के खिलाफ खुला विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. ये प्रदर्शन भी तब शुरू हुआ है जब शी जिनपिंग इतिहास रचने जा रहे हैं. वे लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बननें के ख्वाब देख रहे हैं. लेकिन उनके इस ख्वाब के बीच में विरोध के सुर भी तेज हो गए हैं. मांग की जा रही है कि चीन को नया राष्ट्रपति मिले, शी जिनपिंग अपने पद से इस्तीफा दे दें.

लोगों ने मांगने शुरू किए अपने अधिकार

बीजिंग के Sitong Bridge पर दो बड़े बैनर लगाए गए हैं. उन बैनर पर लिखा है कि कोविड टेस्ट को ना बोलो, खाने को हां बोलो. लॉकडाउन को ना बोलो, आजादी को हां बोलो. झूठ को ना बोलो, सम्मान को हां बोलो. सांस्कृतिक क्रांति को ना बोलो, रिफॉर्म को हां बोलो. महान नेताओं को ना बोलो, वोट के अधिकार को हां बोलो. गुलाम नहीं, नागरिक बनें. अब ये सब कुछ चीन में हो रहा है. वहां पर वर्तमान सरकार के खिलाफ बैनर लग रहे हैं, लोगों को सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

Advertisement

शी जिनपिंग पर हुए निजी हमले

चीन की एक सड़क पर फ्लाइओवर पर एक बड़ा बैनर लगा दिया गया है. उस पर लिखा है कि स्ट्राइक पर चले जाओ, इस तानाशाह और गद्दार शी जिनपिंग को हटाओ. अब ये तो सिर्फ कुछ बैनर हैं, लेकिन असल माहौल तो इन बैनर पर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं ने साफ कर दिया है. सोशल मीडिया पर हैशटैग I saw it ट्रेंड कर रहा है. ये एक तरह का चीनी सरकार पर तंज है जो सबकुछ सेंसर करने पर आमादा रहती है, जहां पर बिना फिल्टर लोगों तक कुछ नहीं पहुंचता है.

अभी तक चीन में ये साफ नहीं है कि आखिर ये विरोध प्रदर्शन कर कौन रहा है, किसके लिए कर रहा है, किसके जरिए कर रहा है? दावे तो अलग-अलग होते दिख रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी की पहचान को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. वैसे चीन में इस समय सिर्फ ये बैनर वाला विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है. कुछ दिन पहले तक तख्तापलट की खबरों ने ऐसा जोर पकड़ा था कि शी जिनपिंग की विदाई के अनुमान लगने लगे थे.

कैसे शुरू हुई ये कयासबाजी?

दरअसल, समरकंद में एससीओ मीटिंग से लौटे शी जिनपिंग किसी भी सार्वजनिक मंच पर नजर नहीं आए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया था. अफवाह थी कि चीन में सेना ने तख्तापलट कर दिया है. कई लोग तो यह भी दावा कर रहे थे कि शी जिनपिंग को पार्टी के प्रमुख पद से हटा दिया गया है. वहीं अफवाह यह भी थी कि 16 अक्टूबर से शी जिनपिंग अपना तीसरा कार्यकाल शुरू नहीं कर पाएंगे और उनकी जगह किसी दूसरे को राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठाया जा सकता है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement