चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के विरोध में प्रदर्शनकारियों की भीड़ से सड़कें पट गई हैं. शंघाई से शुरू हुए ये प्रदर्शन बीजिंग, शिनजियांग होते हुए कई शहरों में तेजी से बढ़ रहे हैं. शी जिनपिंग की विवादित जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ चीन की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी शिन्हुआ के स्टूडेंट्स भी बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, उनके प्रदर्शन का तरीका बड़ा ही अनोखा है. स्टूडेंट्स फिजिक्स के फॉर्मूले का इस्तेमाल कर इस पॉलिसी के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं.
चीन की शिन्हुआ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने सोमवार को विरोध प्रदर्शनों का मोर्चा संभाला. इस दौरान भारी संख्या में स्टूडेंट्स जुटे. इनके हाथों में कोरे सफेद कागज थे, जिन पर फिजिक्स का फॉर्मूला फ्रीडमैन इक्वेशन (Friedmann equation) लिखा हुआ था.
क्या है फ्रीडमैन इक्वेशन?
बीजिंग में शिन्हुआ यूनिर्सिटी के लगभग 200 से 300 स्टूडेंट्स सोमवार को फिजिक्स के फॉर्मूले लिखे कागज लहराते देखे गए.
हॉन्गकॉन्ग के एक्टिविस्ट नैथन लॉ ने इन स्टूडेंट्स के विरोध की तस्वीर ट्वीट कर बताया कि चीन की शिन्हुआ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स फ्रीडमैन फॉर्मूले के जरिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि इस फॉर्मूले का क्या मतलब है. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन उच्चारण से पड़ता है. इसका उच्चारण फ्री मैन (आजाद इंसान) के समान है. यह प्रदर्शन का बहुत ही रचनात्मक तरीका है. यह स्वतंत्र चीन का प्रतीक है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फॉर्मूले का मतलब फ्री मैन (आजाद शख्स) के समान बताया जा रहा है. इसका अर्थ चीन की आजादी और चीन की स्वतंत्रता से जोड़कर देखा जा रहा है.
दरअसल फ्रीडमैन इक्वेशन यूनिवर्स (ब्रह्मांड) के विस्तार और उसके खुलेपन से जुड़ा हुआ है. फिजिक्स का यह फॉर्मूला भौतिकशास्त्री फ्रीडमैन के नाम पर जाना जाता है, जो बताता है कि हमारा यूनिवर्स किस रफ्तार से फैल रहा है.
BREAKING: In Wuhan the anti-lockdown protesters are tearing down barricades shouting “It started in Wuhan and it ends in Wuhan!” pic.twitter.com/3aM1Iwy7h9
चीन में स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के इस रचनात्मक तरीके को बहुत सराहा भी जा रहा है.
चीन में लगातार उग्र हो रहा प्रदर्शन
चीन में बेहद कड़ी जीरो कोविड पॉलिसी के बावजूद कोरोना के लगातार बढ़ रहे रिकॉर्ड मामलों ने सरकार की सांसें थमा दी हैं. ऐसे में लोग सरकार की इस पॉलिसी के खिलाफ खड़े हो गए हैं. कई बड़े शहरों में सरकार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. शंघाई में बीते रविवार रात को हजारों प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई.
शिनझियांग के उरूमकी से शुरू हुआ यह प्रदर्शन, शंघाई, बीजिंग के अलावा गुआंग्झू और चेंग्दू जैसे शहरों में हो रहे हैं. यह प्रदर्शन बड़ी तेजी से अन्य राज्यों और शहरों में भी फैल रहा है.
चीन में बीते तीन सालों से लोग लॉकडाउन के साए में जीने को मजबूर है. लेकिन इसके बावजूद चीन में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सरकार को बेहद कड़ी जीरो कोविड पॉलिसी लानी पड़ी. इस बीच शुक्रवार को चीन के उरुमकी में 21 मंजिला एक इमारत में भीषण आग लगी, जिसमें लगभग 10 लोगों की मौत हो गई. इस आग के बाद ही लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटा.
दरअसल जिस अपार्टमेंट में आग लगी थी. वह इमारत कोरोना की वजह से सील कर दी गई थी. ऐसे में आग लगने के बाद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया. इतना ही नहीं, लॉकडाउन की वजह से बचाव कार्यों में भी काफी दिक्कतें आईं.