चीन की मशहूर सोशल नेटवर्किंग साइट WeChat को चलाने वाली इकाई टेनसेंट ने कहा है कि उसने देह व्यापार से संबंधित करीब दो करोड़ अकाउंट को बंद कर दिया है.
साथ ही ऐसे 30,000 अकाउंट को भी बंद किया गया है, जो फर्जी सामान बेच रहे हैं. चीन में पिछले कई महीनों से अश्लीलता सहित अन्य साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. चीन हर तरह के पोर्न को खत्म करने की दिशा में लगातार कठोर कदम उठा रहा है.