scorecardresearch
 

चीन के राष्ट्रपति शी ने समूचे दक्षिण अमेरिका को रेल लाइन से जोड़ने की पेशकश की

संसाधनों से भरपूर समूचे लातिनी अमेरिकी क्षेत्र के साथ चीन के संपर्क को मजबूत बनाते हुये राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने समूचे महाद्वीप को जोड़ते हुये वहां रेल लाइन बिछाने की पेशकश की है.

Advertisement
X
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग

संसाधनों से भरपूर समूचे लातिनी अमेरिकी क्षेत्र के साथ चीन के संपर्क को मजबूत बनाते हुये राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने समूचे महाद्वीप को जोड़ते हुये वहां रेल लाइन बिछाने की पेशकश की है.

Advertisement

ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन से अलग ब्राजीलिया में कल पेरू के राष्ट्रपति ओलांता हुमाला के साथ अपनी बातचीत के दौरान चीन के राष्ट्रपति ने परियोजना पर चीन, पेरू और ब्राजील को मिलाकर एक कार्यसमूह बनाने का प्रस्ताव किया है.

उन्होंने सुझाव दिया कि इस मामले में एक त्रिपक्षीय कार्यसमूह बनाया जा सकता है जो कि इस पारदेशीय रेलवे लाइन के मामले में सभी संबंधित पक्षों को लेकर सहयोग करेगा और इसमें योजना, डिजाइन, निर्माण और संचालन सहित विभिन्न मुद्दों पर सलाह देगा. सरकारी पत्र चाइना डेली ने यह जानकारी दी.

पत्र ने लिखा है कि विशेषज्ञों का कहना है कि रेलवे परियोजना के मामले में सहयोग से लातिनी अमेरिका क्षेत्र पर चीन का सकारात्मक असर होगा और यह बेहतर उदाहरण होगा. विशेषज्ञों के अनुसार यह रेल लाइन पेरवियन प्रशांत क्षेत्र से ब्राजील के अटलांटिक तटीय क्षेत्र तक बन सकती है.

Advertisement
Advertisement