scorecardresearch
 

'हम जंग के लिए तैयार हैं', चीनी सेना ने जारी किया प्रोपेगेंडा वीडियो, ताइवान को चेतावनी!

वीडियो में पीएलए के लड़ाकू जेट और युद्धपोतों को एक साथ ऑपरेट करते हुए दिखाया गया है. चीन की तरफ से यह वीडियो तब जारी किया गया है जब ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि लियाओनिंग वाहक के नेतृत्व में एक चीनी नौसेना समूह ने बाशी चैनल के पास पानी में प्रवेश किया था, जो दक्षिण चीन सागर और प्रशांत महासागर को जोड़ता है और ताइवान को फिलीपींस से अलग करता है.

Advertisement
X
मिलिट्री ड्रिल करता चीन का युद्धपोत. (फाइल फोटोः रॉयटर्स)
मिलिट्री ड्रिल करता चीन का युद्धपोत. (फाइल फोटोः रॉयटर्स)

चीन की सेना ने रविवार 13 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्रोपेगेंडा वीडियो पोस्ट किया. इसमें चीनी सेना को ड्रिल करते हुए दिखाया गया है. वीडियो के साथ जारी एक बयान में चीन की सेना ने कहा, 'हम लड़ाई के लिए तैयार'. यह वीडियो पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पूर्वी थिएटर कमांड द्वारा जारी किया गया था, जिसके पास उस क्षेत्र की जिम्मेदारी है जिसमें ताइवान भी शामिल है. 

Advertisement

वीडियो में पीएलए के लड़ाकू जेट और युद्धपोतों को एक साथ ऑपरेट करते हुए दिखाया गया है. चीन की तरफ से यह वीडियो तब जारी किया गया है जब ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि लियाओनिंग वाहक के नेतृत्व में एक चीनी नौसेना समूह ने बाशी चैनल के पास पानी में प्रवेश किया था, जो दक्षिण चीन सागर और प्रशांत महासागर को जोड़ता है और ताइवान को फिलीपींस से अलग करता है.

ताइवान को अपना हिस्सा बताता है चीन

चीन लोकतांत्रिक रूप से शासित ताइवान को अपने क्षेत्र के रूप में देखता है और ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते को 'अलगाववादी' बताता है. चीनी सेना नियमित रूप से द्वीपीय देश के आसपास सैन्य अभ्यास और ड्रिल करती रहती है. चीन ने ताइवान को अपने नियंत्रण में लाने के लिए बल प्रयोग से इनकार नहीं किया है.

Advertisement

पिछले हफ्ते अपने राष्ट्रीय दिवस भाषण में, लाई चिंग-ते ने कहा कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना को ताइवान का प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है. हालांकि यह द्वीप जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए बीजिंग के साथ काम करने को तैयार है.

चीन की 'एनाकोंडा रणनीति'

चीन इस समय ताइवान के खिलाफ एनाकोंडा रणनीति अपना रहा है. यह बात ताइवान के नौसैनिक कमांडर तांग हुआ ने भी कही. उन्होंने कहा कि यह एनाकोंडा स्ट्रैटेजी है. चीन हमें धीरे-धीरे डरा रहा है. अपनी सिक्योरिटी बढ़ा रहा है. मिलिट्री एक्सरसाइज कर रहा है. 

हुआ ने कहा कि हमारे सैनिकों और जहाजों को रोका जा रहा है. नौसैनिक ब्लॉकेड बनाए जा रहे हैं. समंदर में बाधाएं पैदा की जा रही हैं. चीन चाहता है कि हम कोई गलती करें ताकि वह हम पर उस गलती के नाम पर हमला कर सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement