चीन ने एक बार फिर भारतीय सीमा में दखल दिया है. चीनी सेना ने जम्मू-कश्मीर के लेह से 300 किलोमीटर दूर डेमचोक क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए निर्माण कार्य कर रहे भारतीय मजदूरों को काम करने से रोक दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना के 25 से 30 ट्रक बॉर्डर पर आएं और उन्होंने भारतीय मजदूरों को काम रोकने की धमकी दी. यही नहीं, उन्होंने नदी से पानी की सप्लाई रोकने की भी धमकी दी. गौरतलब है कि नरेगा के तहत प्रशासन लेह क्षेत्र में नदी से पानी खींचने की व्यवस्था के लिए निर्माण कर रहा है. चीनी नागरिक भी पीने के लिए इस नदी के पानी का इस्तेमाल करते हैं.
बताया जाता है कि चीनी सेना 5 सितंबर 2014 से ही भारतीय मजदूरों को प्रोजेक्ट पर काम करने नहीं दे रही है. हालांकि जब भारतीय सेना ने टी-प्वाइंट पर स्थानीय लोगों का बचाव किया तो चीनी सेना ने उस जगह को छोड़ दिया. लेकिन शनिवार को चीनी सेना के 25 से 30 ट्रकों में सेना के जवान और कुछ नागरिक टी-प्वाइंट पर पहुंचें और उन्होंने कॉन्ट्रेक्टर को नदी से पानी न लेने की धमकी दी.
घटना की जानकारी भारतीय सेना और राज्य सरकार को दे दी गई है ताकि विदेश मंत्रालय इस मुद्दे पर चीन सरकार से बात कर सके.