scorecardresearch
 

Rs 50 करोड़ में बिजनेसमैन ने पॉर्न स्टार को बनाया PA

चीन के एक अरबपति कारोबारी ने जापानी पॉर्न स्टार को अपना पीए रखा है. इसके लिए रोला मिसाकी नाम की इस खूबसूरत अदाकारा के साथ 50 करोड़ रुपये का करार किया है. मिसाकी अगले 15 साल तक चीनी कारोबारी को अपनी खास सेवाएं देंगी.

Advertisement
X
Chinese billionaire hire Japanese porn star as his personal assistant
Chinese billionaire hire Japanese porn star as his personal assistant

चीन के एक अरबपति कारोबारी ने जापानी पॉर्न स्टार को अपना पीए रखा है. इसके लिए रोला मिसाकी नाम की इस खूबसूरत अदाकारा के साथ 50 करोड़ रुपये का करार किया है. मिसाकी अगले 15 साल तक चीनी कारोबारी को अपनी खास सेवाएं देंगी .

Advertisement

बीजिंग में हुए एक पब्लिक इवेंट में 22 साल की यह अदाकारा अपने नए बॉस के साथ नजर आईं. उसका बॉस अपने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था. इसलिए उसकी सही पहचान नहीं हो पाई है.

बताया जा रहा है कि अरबों रुपए खर्च करने के लिए मशहूर यह रईस चीनी कारोबारी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है. उसका निकनेम 'सीरियस ब्रदर' है.

कौन है मिसाकी
मिसाकी का जन्म सन 1992 में हुआ था. यह कामुक अदाकारा आधी जापानी और आधी रूसी है. अपने मासूम चेहरे की वजह से चीन में उसने कम समय में अच्छी खासी शोहरत हासिल की है. यूट्यूब पर बड़ी संख्या में लोग उसका वीडियो देखते हैं. सन 2012 में उसने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.

निराश हैं फैन
चीनी 'ट्विटर' वीबो पर मिसाकी को करीब 50 लाख लोग फॉलो करते हैं. जापान से लेकर चीन तक चाहने वाले उसके इस फैसले से निराश हैं. सोशल प्लेटफॉर्म पर वे अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. रोला के एक चाहने वाले ने लिखा है कि वह बहुत ही सुंदर और नेचुरल हैं. हमें इस तरह से छोड़कर वह उस आदमी के साथ नहीं जा सकतीं.

Advertisement
Advertisement