चीन के एक अरबपति कारोबारी ने जापानी पॉर्न स्टार को अपना पीए रखा है. इसके लिए रोला मिसाकी नाम की इस खूबसूरत अदाकारा के साथ 50 करोड़ रुपये का करार किया है. मिसाकी अगले 15 साल तक चीनी कारोबारी को अपनी खास सेवाएं देंगी .
बीजिंग में हुए एक पब्लिक इवेंट में 22 साल की यह अदाकारा अपने नए बॉस के साथ नजर आईं. उसका बॉस अपने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था. इसलिए उसकी सही पहचान नहीं हो पाई है.
बताया जा रहा है कि अरबों रुपए खर्च करने के लिए मशहूर यह रईस चीनी कारोबारी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है. उसका निकनेम 'सीरियस ब्रदर' है.
कौन है मिसाकी
मिसाकी का जन्म सन 1992 में हुआ था. यह कामुक अदाकारा आधी जापानी और आधी रूसी है. अपने मासूम चेहरे की वजह से चीन में उसने कम समय में अच्छी खासी शोहरत हासिल की है. यूट्यूब पर बड़ी संख्या में लोग उसका वीडियो देखते हैं. सन 2012 में उसने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.
निराश हैं फैन
चीनी 'ट्विटर' वीबो पर मिसाकी को करीब 50 लाख लोग फॉलो करते हैं. जापान से लेकर चीन तक चाहने वाले उसके इस फैसले से निराश हैं. सोशल प्लेटफॉर्म पर वे अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. रोला के एक चाहने वाले ने लिखा है कि वह बहुत ही सुंदर और नेचुरल हैं. हमें इस तरह से छोड़कर वह उस आदमी के साथ नहीं जा सकतीं.