scorecardresearch
 

सीमा विवाद पर बोला चीन- हालात स्थिर और नियंत्रण में, बातचीत जारी

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ ने जोर देकर कहा कि चीन और भारत अपने-अपने देशों के समझौतों के आधार पर महत्वपूर्ण आम सहमति को लागू करने पर सहमत हुए हैं. दोनों देश आपसी मतभेदों को विवाद में बदलने के पक्षधर नहीं हैं.

Advertisement
X
सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत की फाइल फोटो (PTI)
सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत की फाइल फोटो (PTI)

Advertisement

  • चीन के राजदूत सुन विडोंग ने ट्वीट में दी जानकारी
  • आपसी बातचीत और परामर्श से निपटाएंगे विवाद

पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के मुद्दे पर बीते 6 जून को भारत और चीनी सैन्य अधिकारियों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई. इसकी जानकारी भारत में चीन के राजदूत सुन विडोंग ने चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग के हवाले से दी है. चुनयिंग ने कहा, 6 जून को चीनी और भारतीय सैन्य अधिकारियों के बीच सीमा के हालातों पर विस्तृत बातचीत हुई. दोनों देशों ने राजनयिक और सैन्य स्तर पर सीमा विवाद के मुद्दे को बातचीत के जरिये निपटाने पर बल दिया. सुन विडोंग ने ट्वीट में दोनों देशों के बीच हुई वार्ता की जानकारी दी.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ ने जोर देकर कहा कि चीन और भारत अपने-अपने देशों के समझौतों के आधार पर महत्वपूर्ण आम सहमति को लागू करने पर सहमत हुए हैं. दोनों देश आपसी मतभेदों को विवाद में बदलने के पक्षधर नहीं हैं. भारत और चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए एक साथ काम करते हैं, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा सके. हुआ ने कहा कि सीमा क्षेत्रों में पूरी स्थिति पर गौर करें तो यह आमतौर पर यह स्थिर और नियंत्रण में है. चीन और भारत के बीच बातचीत और परामर्श के माध्यम से ऐसे मुद्दों को ठीक से हल करने की क्षमता और इच्छाशक्ति है.

Advertisement

बेनतीजा रही बातचीत

भारत और चीन के बीच 6 जून को कमांडर स्तर की वार्ता हुई थी जो बेनतीजा रही. दोनों देश सीमा विवाद को लेकर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं लेकिन 6 जून को हुई वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला. हालांकि लद्दाख में जारी सीमा विवाद पर बातचीत के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं. दोनों देश आपसी तनाव खत्म करने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत आगे भी जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें: जानिए, सरकार की जानकारी के बिना कैसे शुरू हुई थी दौलत बेग ओल्डी हवाई पट्टी

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया है कि मौजूदा सीमा विवाद को खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर वार्ता जारी रखने के प्रयास जारी हैं. पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास चीनी सैनिकों के भारी जमावड़े का भारत ने पुरजोर विरोध किया है और चीन पर इसकी पहले वाली स्थिति बहाल करने का दबाव बनाया है. सैन्य या कूटनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच अगली वार्ता कब होगी, अभी इसकी तारीख तय नहीं हो पाई है. हालांकि उम्मीद है कि इसका ऐलान बहुत जल्द होगा.

ये भी पढ़ें: राहुल के शेर से छिड़ा सियासी मुशायरा, अब कांग्रेस ने राजनाथ पर किया शायराना तंज

Advertisement
Advertisement