scorecardresearch
 

जब रेलवे स्‍टेशन की स्‍क्रीन पर चलने लगी पॉर्न फिल्‍म

चीन में एक मजेदार वाकया सामने आया है. यहां के एक रेलवे स्‍टेशन की स्‍क्रीन पर अचानक पॉर्न फिल्‍म चलने लगी. देखते ही देखते कई सारे लोग इकट्ठा हो गए और स्‍क्रीन की तरफ देखने लगे. फिल्‍म तकरीबन 10 मिनट तक चलती रही.

Advertisement
X
China
China

चीन में एक मजेदार वाकया सामने आया है. यहां के एक रेलवे स्‍टेशन की स्‍क्रीन पर अचानक पॉर्न फिल्‍म चलने लगी. देखते ही देखते कई सारे लोग इकट्ठा हो गए और स्‍क्रीन की तरफ देखने लगे. फिल्‍म तकरीबन 10 मिनट तक चलती रही.

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक यह घटना चीन के जिलिन स्‍टेशन की है. दरअसल, स्‍क्रीन खराब हो गई थी और एक आईटी कर्मचारी उसे ठीक कर रहा था. ऐसा माना जा रहा है कि उसने स्‍क्रीन को अपने लैपटॉप से जोड़ा हुआ था. इस स्‍क्रीन पर विज्ञापन आदि दिखाए जाते हैं.

लेकिन जैसे ही स्‍क्रीन ठीक हो गई कर्मचारी लैपटॉप से उसे डिस्‍कनेक्‍ट करना भूल गया. अपना काम खत्‍म करने के बाद वह लैपटॉप पर पॉर्न फिल्‍म देखने लगा. उसे इस बात का बिल्‍कुल भी अंदाजा नहीं था कि बाहर कई सारे लोग भी उस फिल्‍म को देख रहे हैं.

खबर के मुताबिक पुलिस ने कर्मचारी से पूछताछ तो की है, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ आरोप तय नहीं किए हैं.

Advertisement
Advertisement