राजनीति पर अपनी तल्ख रिपोर्टों के लिए मशहूर चीन की 71 वर्षीय पत्रकार को सरकारी राज उजागर करने के जुर्म में सात साल की सजा सुनाई गई है.
इसे सरकार की आलोचना करने पर कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. गाओ यू चीन के प्रमुख पत्रकारों में से एक हैं. वह सरकार के नेताओं की आलोचना करने वाले लेखों के लिए जानी जाती हैं. उन्हें आज बीजिंग के एक इंटरमीडिएट कोर्ट ने कम्युनिस्ट पार्टी के आंतरिक दस्तावेज को एक विदेशी वेबसाइट को लीक करने का दोषी पाया.
हांगकांग से निकलने वाले साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बताया कि उस दस्तावेज के बारे में समझा जाता है कि वह पार्टी का एक परिपत्र था. गाओ खुले तौर पर लोकतंत्र और प्रेस की आजादी के समर्थन करने के लिए जानी जाती हैं. उनके खिलाफ मुकदमा मूलत: पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ और उन्होंने आरोपों से इनकार किया.
रिपोर्ट में उनके भाई के हवाले से कहा गया है कि गाओ ने फौरन कहा कि वह फैसले के खिलाफ अपील करना चाहती हैं. वह शांत रहीं और मुस्कुरा रही थीं. गाओ पहले ही जेल में सात साल बिता चुकी हैं.