अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच चल रही तनातनी में चीन की सरकारी मीडिया का बयान आया है. चीनी सरकारी मीडिया ने कहा कि अगर पहले अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया पर हमला किया तो बीजिंग मामले में दखल देगा. चुप नहीं बैठेगा. पर अगर पहले नॉर्थ कोरिया ने यूएस पर हमला किया तो बीजिंग तटस्थ रहेगा.
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने एडिटोरियल में कहा, "अगर नॉर्थ कोरिया ने अब मिसाइल लॉन्च किए, जो अमेरिका और उसके सहयोगियों को धमकी होगी तो ऐसी स्थिति में चीन तटस्थ रहेगा. पर अगर अमेरिका और साउथ कोरिया ने हमले किए. नॉर्थ कोरियाई शासन को खत्म करने और कोरियाई पेनिनसुला के पॉलिटिकल पैटर्न को बदलने की कोशिश की तो चीन उन्हें ऐसा करने से रोक देगा."
चीन ने की उत्तर कोरिया और अमेरिका से संयम बनाए रखने की उम्मीद
साथ ही अखबार में लिखा है, 'चीन कोरियन प्रायद्वीप में परमाणु हथियारों के प्रसार और युद्ध, दोनों के ही खिलाफ है। चीन किसी भी पक्ष को सैन्य संघर्ष शुरू करने के लिए बढ़ावा नहीं देगा. अगर किसी भी पक्ष ने इस क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने की कोशिश की और इससे चीन के हितों को नुकसान पहुंचा, तो सख्त विरोध करेगा.' अखबार ने लिखा है कि वह दोनों पक्षों, अमेरिका और उत्तर कोरिया, से संयम बनाए रखने की उम्मीद करता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी नॉर्थ कोरिया धमकी
इसी बाच, डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया को फिर धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया अमेरिका के लिए लगातार खतरा पैदा करता है, तो उसको सिर्फ तबाह करने की चेतावनी देना काफी नहीं है. यह समय अमेरिका की जनता के लिए उत्तर कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करने का है. ट्रंप ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया ने अमेरिका या उसके किसी सहयोगी देश पर हमला करने के बारे में सोचा भी तो उसके साथ ऐसा होगा जो उसने ‘कभी सोचा भी नहीं’ होगा.
बता दें कि नॉर्थ कोरिया के जुलाई में इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइलों के टेस्ट के बाद से अमेरिका और उसके बीच तनाव बहुत बढ़ गया है.