scorecardresearch
 

कराची में क्लीनिक के अंदर फायरिंग, चीनी नागरिक की मौत, डेंटिस्ट और उसकी पत्नी की हालत नाजुक

पाकिस्तान में चीनी नागरिक सुरक्षित नहीं हैं. उन पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं. बुधवार को कराची में एक डेंटल क्लीनिक में घुसकर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में डेंटिस्ट, उनकी पत्नी और उनका एक असिस्टेंट बुरी तरह जख्मी हो गए. इलाज के दौरान असिस्टेंट की मौत हो गई जबकि बाकी दोनों लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement
X
गोली लगने से डेंटिस्ट और उनकी पत्नी की हालत नाजुक
गोली लगने से डेंटिस्ट और उनकी पत्नी की हालत नाजुक

पाकिस्तान के कराची शहर में एक क्लीनिक के अंदर घुसकर अज्ञात हमलावरों में फायरिंग कर दी. इस वारदात में एक चीनी नागरिक की मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कराची में बुधवार को एक डेंटल क्लीनिक में यह वारदात हुई.

Advertisement

स्थानीय पुलिस के मुताबिक गोलीबारी में तीनों विदेशी नागरिक जख्मी हो गए. तीनों की पहचान रोनिल्ड रायमंड चाव, मार्गेड और रिचर्ड के रूप में हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक रोनिल्ड रायमंड की मौत हो गई.

हमले में चीनी डेंटिस्ट और उनकी पत्नी घायल हुए हैं, वहीं क्लिनिक सहायक की इस हमले में मौत हुई है. इससे पहले अप्रैल में कराची विश्वविद्यालय के बाहर आत्मघाती हमले में तीन चीनी नागरिक मारे गए थे.

मरीज बनकर क्लीनिक में आया था हमलावर

पुलिस ने बताया कि हमलावर मरीज बनकर क्लीनिक में दाखिल हुआ था. अखबार ने डॉक्टर के हवाले से कहा कि उनके पेट में गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी: सिंध सीएम

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने हत्या पर संज्ञान लेते हुए कराची पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

कराची यूनिवर्सिटी के बाहर ब्लास्ट में 3 चीनी नागरिकों की मौत

कराची यूनिवर्सिटी परिसर में अप्रैल में आत्मघाती हमले में 3 चीनी नागरिक समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली थी. बलूच लिबरेशन आर्मी  ने दावा था किया कि महिला आत्मघाती हमलावर शैरी बलोच उर्फ ​​ब्रम्श ने हमले को अंजाम दिया था.

Advertisement
Advertisement