scorecardresearch
 

जाली विवाह प्रमाणपत्र रखने के आरोप में चीनी अधिकारी गिरफ्तार

जिला पीपुल्स कांग्रेस के डिप्टी तथा जिकुआन गांव के प्रधान ली जुनवेन (43) को कथित तौर पर जाली विवाह प्रमाणपत्र रखने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
चीन
चीन

एक चीनी अधिकारी, जिसकी चार पत्नियां और 10 बच्चे हैं, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक घोषणा के हवाले से खबर दी है कि ताईयुआन शहर की जियाओडियन जिला पीपुल्स कांग्रेस के डिप्टी तथा जिकुआन गांव के प्रधान ली जुनवेन (43) को कथित तौर पर जाली विवाह प्रमाणपत्र रखने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

घोषणा में कहा गया है कि अवैध तरीके से बच्चों के नाम पर आवास का पंजीकरण कराने में ली की मदद करने के लिए 14 अधिकारी जिम्मेदार हैं तथा उसकी विधायी योग्यता की समुचित जांच करने में विफल रहे हैं, इसलिए उन्हें चेतावनी दी गई है तथा पदावनत कर दिया गया है.

इन अधिकारियों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की जिवेनझुआंग शहर इकाई के सचिव, टाउनशिप पुलिस स्टेशन के प्रमुख तथा परिवार कल्याण प्रभारी कई अधिकारी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement