भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी तारीफ की है. चीन के विदेश मंत्री और विशेष दूत वांग यी ने सोमवार को प्रधानमंत्री को उनका संदेश दिया.
वांग यी ने बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मोदी के नेतृत्व और उनकी ओर से साथ मिलकर काम करने, शांतिपूर्ण सहयोग और समावेशी विकास की पैरोकारी करने की तारीफ की है. वांग ने मंगलवार को मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच 45 मिनटों तक यह मुलाकात चली. इस दौरान चीनी विदेश मंत्री ने मोदी को अपने राष्ट्रपति का संदेश दिया.
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से भेजे गए संदेश में कहा गया है, 'आपके (मोदी) नेतृत्व के तहत भारत ज्यादा विकास और प्रगति हासिल करेगा. भारत और चीन दीर्घकालीन रणनीतिक सहयोग में साझेदार हैं. ऐसे में मिलकर काम करते हैं ताकि हमारे देश की जनता के फायदे के लिए और एशिया और विश्व में शांति, स्थिरता और समृद्धि के हित में शांतिपूर्ण सहयोग और समावेशी विकास हासिल कर सकें.'
शी ने मोदी को नई सरकार बनाने की बधाई भी दी है. चीन के राष्ट्रपति के संदेश पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत सहयोग को विस्तार देने के लिए चीन के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करने का उत्सुक है. अधिकारियों ने कहा कि मोदी ने चीन के राष्ट्रपति के संदेश की सराहना की. यह संदेश भारत की नई सरकार से चीन की ओर से रिश्ते बनाने के अहमियत को बताता है. मोदी ने पड़ोसी देश के राष्ट्रपति को इस साल भारत आने का न्योता भी दिया है. उन्होंने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की ओर से अपने देश की यात्रा करने की ओर से दिया गया न्योता भी स्वीकार किया.