scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के मुरीद हुए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, दूत से भिजवाया संदेश

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी तारीफ की है. चीन के विदेश मंत्री और विशेष दूत वांग यी ने सोमवार को प्रधानमंत्री को यह जानकारी दी.

Advertisement
X
Modi with Chinese Minister
Modi with Chinese Minister

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी तारीफ की है. चीन के विदेश मंत्री और विशेष दूत वांग यी ने सोमवार को प्रधानमंत्री को उनका संदेश दिया.

Advertisement

वांग यी ने बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मोदी के नेतृत्व और उनकी ओर से साथ मिलकर काम करने, शांतिपूर्ण सहयोग और समावेशी विकास की पैरोकारी करने की तारीफ की है. वांग ने मंगलवार को मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच 45 मिनटों तक यह मुलाकात चली. इस दौरान चीनी विदेश मंत्री ने मोदी को अपने राष्ट्रपति का संदेश दिया.

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से भेजे गए संदेश में कहा गया है, 'आपके (मोदी) नेतृत्व के तहत भारत ज्यादा विकास और प्रगति हासिल करेगा. भारत और चीन दीर्घकालीन रणनीतिक सहयोग में साझेदार हैं. ऐसे में मिलकर काम करते हैं ताकि हमारे देश की जनता के फायदे के लिए और एशिया और विश्व में शांति, स्थिरता और समृद्धि के हित में शांतिपूर्ण सहयोग और समावेशी विकास हासिल कर सकें.'

Advertisement

शी ने मोदी को नई सरकार बनाने की बधाई भी दी है. चीन के राष्ट्रपति के संदेश पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत सहयोग को विस्तार देने के लिए चीन के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करने का उत्सुक है. अधिकारियों ने कहा कि मोदी ने चीन के राष्ट्रपति के संदेश की सराहना की. यह संदेश भारत की नई सरकार से चीन की ओर से रिश्ते बनाने के अहमियत को बताता है. मोदी ने पड़ोसी देश के राष्ट्रपति को इस साल भारत आने का न्योता भी दिया है. उन्होंने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की ओर से अपने देश की यात्रा करने की ओर से दिया गया न्योता भी स्वीकार किया.

Advertisement
Advertisement