पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ पिछले कई महीनों से जारी सैन्य गतिरोध के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के वेस्टर्न थिएटर कमांड के कमांडर के रूप में नए जनरल को नियुक्त किया है, जो भारत-चीन सीमा पर नजर बनाए रखता है.
बीजिंग स्थित चीन की आधिकारिक मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति शी जिनपिंग जो सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के भी प्रमुख हैं, ने जनरल झांग झुदोंग को वेस्टर्न थिएटर कमांड के कमांडर के रूप में नियुक्त किया है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चार वरिष्ठ चीनी सैन्य और सशस्त्र पुलिस अधिकारियों को प्रमोट भी किया है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक जनरल झांग झुदोंग को वेस्टर्न थिएटर कमांड के कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है. झांग के अलावा जिन अन्य अधिकारियों को प्रमोट किया गया, उनमें सीएमसी के लॉजिस्टिक सपोर्ट डिपार्टमेंट के पॉलिटिकल कमिश्नर गुओ पॉक्सियाओ, पीएलए स्ट्रैटेजिक सपोर्ट फोर्स के पॉलिटिकल कमांडर ली वेई और कमांडर वेंग चुनिंग शामिल हैं.
इस साल मई से भारतीय सेना के साथ पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच पीएलए की ओर से वेस्टर्न थिएटर कमांड में शीर्ष स्तर पर यह पहली बड़ी नियुक्ति है. हालांकि जनरल झांग झुदोंग का वेस्टर्न थिएटर कमांड से कम ही जुड़ाव रहा है लेकिन पीएलए के अन्य थिएटर कमांड्स के साथ वह काम कर चुके हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
झांग 65 वर्षीय जनरल झाओ जोंग्की की जगह लेंगे जिन्होंने 2017 में डोकलाम विवाद के दौरान वेस्टर्न थिएटर कमांड का नेतृत्व किया था, जहां भारतीय सेना सीमा के बेहद करीब सड़क बिछाने की योजना के विरोध में चीनी सेना के आमने-सामने थी. लद्दाख विवाद भी जनरल झाओ के काल में हुआ.
मई से जारी गतिरोध को हल करने के लिए भारत और चीन राजनयिक और सैन्य स्तर पर कई दौर की बातचीत कर चुके हैं. एक दिन पहले ही दोनों देशों के बीच विवाद खत्म करने को लेकर चर्चा हुई थी.