scorecardresearch
 

लद्दाख बॉर्डर पर तैनात चीनी सैनिकों से जिनपिंग ने की बात, युद्ध तैयारियों का लिया जायजा, पूछा- फ्रेश सब्जी मिल रही है?

चीन की चालें और जिनपिंग के कदमों पर सहज ही भरोसा नहीं किया जा सकता है. अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद जिनपिंग ने कुछ ऐसा किया है जिसे भारत के लिए खास संदेश माना जा सकता है. जिनपिंग ने पूर्वी लद्दाख में तैनात चीनी सैनिकों के साथ बातचीत की है और युद्ध तैयारियों का जायजा लिया.

Advertisement
X
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फोटो- शिन्हुआ)
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फोटो- शिन्हुआ)

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात चीनी सैनिकों के साथ वीडियो लिंक के जरिये बातचीत की है. शी जिनपिंग ने इन सैनिकों को पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के हेडक्वार्टर से संबोधित किया और सैनिकों की युद्ध तैयारियों का जायजा लिया. चीन की सरकारी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है. 

Advertisement

पूर्वी लद्दाख स्थित भारत-चीन का बॉर्डर दुर्गम स्थानों में से एक है.  यहां सर्दियों में तापमान शून्य से 20-30 डिग्री तक नीचे चला जाता है. यहां भारत और चीन के हजारों सैनिक सरहद की हिफाजत में तैनात हैं. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हाल में हुए टकराव के बाद ये अहम मौका है जब जिनपिंग ने लद्दाख बॉर्डर में तैनात सैनिकों के साथ बातचीत की है. 

जिनपिंग ने जाना- युद्ध के लिए कितनी तैयार है चीनी सेना

शी जिनपिंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस सैनिकों से संवाद किया. चीन की सरकारी मीडिया की ओर से जारी वीडियो में कहा गया कि जिनपिंग ने इस जगह पर तैनात सैनिकों को कहा कि 'हाल के समय में इस क्षेत्र में लगातार बदलाव आ रहा है', और किस तरह इस बदलाव ने आर्मी पर असर डाला है. बता दें कि शी जिनपिंग कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन के महासचिव भी हैं साथ ही वह पीएलए के कमांडर इन चीफ भी हैं. 

Advertisement

सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान जिनपिंग ने इस बात का भी जायजा लिया कि चीनी जवान युद्ध के लिए कितने तैयार है. चीन की एजेंसियों के अनुसार एक सैनिक ने जिनपिंग को कहा कि 24 घंटे सजग होकर बॉर्डर की निगरानी कर रहे हैं. 


बता दें कि चीन का नया साल शुरू होने वाला है. इस मौके पर जिनपिंग चीन के सैनिकों से संवाद कर रहे हैं. जिनपिंग ने पीएलए, पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स और सेना में तैनात नागरिकों, रिजर्व जवानों से मुलाकात कर रहे हैं और नए साल की बधाई दे रहे हैं. इसी दौरान खुंजरेब में एक बॉर्डर प्वाइंट पर तैनात चीनी सैनिकों के साथ जिनपिंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. 

क्या मिल रही है फ्रेश सब्जियां

चीनी राष्ट्रपति ने सैनिकों का हालचाल पूछा और ये जानना चाहा कि क्या उन्हें इस मौसम में ऐसे दुर्गम जगह पर ताजा सब्जी मिल रही है. 

चीन की आधिकारिक मीडिया ने बताया कि शी ने सीमा पर मौजूद सैनिकों से "उनकी सीमा पर गश्त और प्रबंधन कार्य के बारे में" पूछा. इसके साथ ही जिनपिंग ने अपने सैनिकों को कोशिश करते रहने और नए योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया.

शी ने सेना से युद्ध के सतर्क रह और राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक स्थिरता की रक्षा करने का आह्वान किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी चीनी लोग एक खुशहाल और सुरक्षित वसंत महोत्सव मना सकें. 

Advertisement

पूर्वी लद्दाख में हो चुकी है मुठभेड़

पूर्वी लद्दाख वह क्षेत्र है जहां 5 मई, 2020 को पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच गतिरोध शुरू हो गया था. इसके बाद 15 जून 2020 को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला किया था. चीन की ओर से किये गए इस विश्वासघात में भारत के कमांडिंग ऑफिसर के संतोष बाबू  समेत 20 जवान सैनिक शहीद हो गए थे. 

हालांकि चीनियों ने ये हमला भारत के सैनिकों पर अचानक किया था. फिर भी उन्हें इसका मुंहतोड़ जबाव मिला.  भारतीयों की जवाबी कार्रवाई में चीन के 30 से ज्यादा सैनिक मारे गए. हालांकि चीन ने पहले तो अपने सैनिकों के मौत को स्वीकार ही नहीं किया. लेकिन कई महीनों बाद चीन ने माना कि उसके 5 सैनिक इस हमले में मारे गए थे. 

भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध को सुलझाने के लिए 17 दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता किए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement