scorecardresearch
 

चीन ने दीवार से छिपाई गांव की गरीबी

चीन के गांसू प्रांत में प्रशासन ने राजमार्ग से लगे एक छोटे से गांव और उसकी बदहाल स्थिति को छिपाने के लिए राजमार्ग के किनारे पांच किलोमीटर लम्बी दीवार का निर्माण किया है.

Advertisement
X
चीन का राष्‍ट्रीय ध्‍वज
चीन का राष्‍ट्रीय ध्‍वज

चीन के गांसू प्रांत में प्रशासन ने राजमार्ग से लगे एक छोटे से गांव और उसकी बदहाल स्थिति को छिपाने के लिए राजमार्ग के किनारे पांच किलोमीटर लम्बी दीवार का निर्माण किया है.

Advertisement

समाचार पत्र 'पीपुल्स डेली' ने मंगलवार को अपनी रपट में बताया कि डिंगसी शहर के नजदीक एक गांव दो मीटर ऊंची और पांच किलोमीटर लम्बी दीवार के निर्माण के बाद राजमार्ग पर गुजरने वाले वाहनों से छिप गया है.

दीवार में हालांकि प्रत्येक चार मीटर की दूरी पर रास्ता छोड़ा गया है, ताकि स्थानीय लोग राजमार्ग पर आ सकें.

दीवार बनाने का काम अक्टूबर में शुरू हुआ था और स्थानीय लोगों को बताया गया था कि यह निर्माण 'गरीबी दूर करने की योजना' के तहत किया जा रहा है. कुछ हफ्तों बाद वे यह जानकर भौचक रह गए कि दीवार का निर्माण केवल उनके गांव की गरीबी को छिपाने के लिए किया गया है.

Advertisement
Advertisement