scorecardresearch
 

अमेरिका-ब्रिटेन की मदद से ऑस्ट्रेलिया के पास जल्द होगी परमाणु पनडुब्बी, घबराए चीन ने दी परमाणु हमले की धमकी

अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ऑस्ट्रेलिया का न्यूक्लियर सबमरीन समझौता चीन को नागवार गुजरा है. चीन की स्टेट मीडिया ने चेतावनी दी है कि अगर ऑस्ट्रेलिया इस समझौते को पूरा करते हुए परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों को हासिल कर लेता है तो इस देश पर परमाणु हमले की संभावना बढ़ सकती है.

Advertisement
X
Xi Jinping, Photo credit: Reuters
Xi Jinping, Photo credit: Reuters
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया पर न्यूक्लियर हमले की संभावना जताई चीनी मीडिया ने
  • अब तक दुनिया में सिर्फ 8 देशों के पास परमाणु हथियार मौजूद

अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ऑस्ट्रेलिया का न्यूक्लियर सबमरीन समझौता चीन को नागवार गुजरा है. चीन की स्टेट मीडिया ने चेतावनी दी है कि अगर ऑस्ट्रेलिया इस समझौते को पूरा करते हुए परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों को हासिल कर लेता है तो इस देश पर परमाणु हमले की संभावना बढ़ सकती है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Zhao Lijian ने इससे पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन के नए समझौते AUKUS के चलते क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंच सकता है. इससे देशों में हथियारों की होड़ तेज होगी और परमाणु हथियारों के अप्रसार से जुड़ी संधि भी कमजोर होगी.  

Advertisement

'अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई डील को लेकर अलर्ट रूस और चीन'

वहीं, चीन के ग्लोबल टाइम्स ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का ये कदम उसके लिए काफी घातक हो सकता है और इस देश पर न्यूक्लियर अटैक तक हो सकता है.  ग्लोबल टाइम्स के इस आर्टिकल में एक अज्ञात चीनी सैन्य विशेषज्ञ का हवाला दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया अपने इस कदम के साथ ही दूसरे देशों के लिए परमाणु हमले का खतरा पैदा कर सकता है क्योंकि इन नई पनडुब्बियों में अमेरिका या ब्रिटेन द्वारा प्रदान किए गए न्यूक्लियर हथियारों को लगाया जा सकता है. अमेरिका की रणनीतिक डिमांड को पूरा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की न्यूक्लियर सबमरिन के चलते रूस और चीन जैसे देशों पर खतरा मंडरा सकता है. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया पर भी न्यूक्लियर हमले की संभावना बढ़ सकती है. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि चीन या रूस ऑस्ट्रेलिया के इस समझौते के बाद उसे एक ऐसे देश के तौर पर नहीं देखेंगे कि एक शांतिप्रिय देश ने न्यूक्लियर पावर हासिल की है बल्कि वे उन्हें अमेरिका का समर्थक मानते हुए एक ऐसे देश के तौर पर देखेंगे जो किसी भी वक्त परमाणु हथियारों के जखीरे के साथ अपने आपको एक आक्रामक देश के तौर पर स्थापित कर रहा है.

आधे घंटे में ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकता है चीन का परमाणु हथियार

बता दें कि चीन की डीएफ-31 परमाणु मिसाइल 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 11 हजार 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और महज आधे घंटे में अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकती है. गौरतलब है कि अब तक सिर्फ 8 देश ऐसे हैं जिनके पास परमाणु हथियार हैं. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, रूस, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास अब तक परमाणु हथियारों का कोई अनुभव नहीं रहा है और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन लगातार कहते रहे हैं कि उनका परमाणु अप्रसार संधि को तोड़ने का कोई इरादा नहीं है. 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के इस प्रोजेक्ट के आलोचकों ने चिंता जताते हुए कहा था कि इस समझौते के बाद परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) के लूपहोल का फायदा उठाने की कोशिश कुछ देश कर सकते हैं. दरअसल एनपीटी गैर-परमाणु हथियार वाले देशों को परमाणु हथियार संचालित पनडुब्बियों का निर्माण करने की अनुमति देती है लेकिन इससे किसी भी देश के लिए परमाणु हथियार बनाने की संभावना काफी बढ़ जाती है. कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में परमाणु नीति कार्यक्रम के को-चेयरमैन जेम्स एक्टन ने इस मामले में बात करते हुए कहा था कि 'मेरी चिंता ये नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया परमाणु सामग्री का दुरुपयोग करेगा और लूपहोल का फायदा उठाकर परमाणु हथियार बनाने की कोशिश करेगा लेकिन ऐसे लूपहोल का फायदा ईरान जैसे देश उठा सकते हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement