scorecardresearch
 

बेहोश मरीज के साथ Selfie लेने पर तीन डॉक्टर सस्पेंड

चीन के शांग्सी प्रांत में ऑपरेशन के दौरान मरीज के साथ सेल्फी लेना करीब दर्जनभर डॉक्टरों के लिए आफत बन गया. शियान शहर के स्वास्थ्य ब्यूरो के मुताबिक, सेल्फी खींचने वाले तीन चिकित्सकों को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि शेष चिकित्सकों को प्रशासनिक चेतवानी दी गई है.

Advertisement
X
ऑपरेशन थि‍एटर में ली गई तस्वीरों में से एक फोटो
ऑपरेशन थि‍एटर में ली गई तस्वीरों में से एक फोटो

चीन के शांग्सी प्रांत में ऑपरेशन के दौरान मरीज के साथ सेल्फी लेना करीब दर्जनभर डॉक्टरों के लिए आफत बन गया. शियान शहर के स्वास्थ्य ब्यूरो के मुताबिक, सेल्फी खींचने वाले तीन चिकित्सकों को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि शेष चिकित्सकों को प्रशासनिक चेतवानी दी गई है.

Advertisement

चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, चीन में लोकप्रिय नेटवर्किंग मोबाइल एप्प 'वीचैट' पर इस सेल्फी को खूब शेयर किया गया है और लोगों ने मरीज के साथ खिंची तस्वीरों पर नाराजगी जताई है. तस्वीर में ऑपरेशन थियेटर के अंदर अचेतावस्था में पड़े मरीज के आगे सभी चिकित्सक मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.

ब्यूरो द्वारा जांच में पता चला कि यह तस्वीर शियान के फेंगचेंग अस्पताल के पुराने ऑपरेशन थिएटर में 15 अगस्त को ली गई थी. चिकित्सकों ने इस ऑपरेशन थिएटर में हुए आखिरी ऑपरेशन की यादगार के तौर पर यह तस्वीर ली थी. ब्यूरो ने अस्पताल के निदेशकों के खिलाफ भी प्रशासनिक अनुशानात्मक कदम उठाते हुए जुर्माना लगाया है.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement