scorecardresearch
 

चीन में भी तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है भारतीय योग

बीजिंग की धरती पर भी ये रंग हिंदुस्तानी है...वही योग और अध्यात्म का रिश्ता. बीजिंग के योग सेंटर में आए छात्र न सिर्फ अपनी सेहत दुरुस्त करने आते हैं, बल्कि तन के साथ मन की भी शुद्धता की शिक्षा लेते हैं.

Advertisement
X
बीजिंग के योग सेंटर का दृश्य
बीजिंग के योग सेंटर का दृश्य

बीजिंग की धरती पर भी ये रंग हिंदुस्तानी है...वही योग और अध्यात्म का रिश्ता. बीजिंग के योग सेंटर में आए छात्र न सिर्फ अपनी सेहत दुरुस्त करने आते हैं, बल्कि तन के साथ मन की भी शुद्धता की शिक्षा लेते हैं.

Advertisement

चीन की युवा पीढ़ी में योग तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. बीजिंग में करीब 3 लाख छात्र योग सीख रहे हैं. योग अब चीन के लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन रहा है. बीजिंग में 1 हजार से ज्यादा योग केंद्र हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का ऐलान किया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी योग के मुरीद हैं.  

चीन की फिजाओं में योग के जरिए भारत का रंग घुलता जा रहा है. भारत का लोकप्रिय सांस्कृतिक नृत्य कथक का भी अभ्यास किया जा रहा है.

चीन के भारत से राजनीतिक रिश्ते भले ही छत्तीस के रहे हों, लेकिन सांस्कृतिक रिश्तों की धारा का प्रवाह गजब का है. चीन में भारत की भाषा-संस्कृति बेहद लोकप्रिय है. चीनी छात्र हिन्दी भाषा भी सीख रहे हैं और शास्त्रीय नृत्य भी.

Advertisement

बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए चीन के ताई ची और योग के फ्यूजन का खास कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement