scorecardresearch
 

चीन की सेना ने फिर लांघी सरहद, भारतीय सीमा में घुसकर चरवाहों के टेंट उखाड़े

केंद्र सरकार के सख्त रवैये के बावजूद सीमा पर हालात सामान्य नहीं हैं. पड़ोसी देश चीन ने एक बार फिर भारतीय सरहद लांघी है.

Advertisement
X
Chinese troops
Chinese troops

केंद्र सरकार के सख्त रवैये के बावजूद सीमा पर हालात सामान्य नहीं हैं. पड़ोसी देश चीन ने एक बार फिर भारतीय सरहद लांघी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए और लेह के डेमचोक गांव में चरवाहों के टेंट उखाड़ दिए. अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात यह घटना हुई. लेह के सांसद ने चीन की ओर से घुसपैठ की पुष्टि की है. बीते शुक्रवार को ही रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने संसद में बताया था कि अरुणाचल पर अपना स्टैंड चीन के सामने सख्त लहजे में रखा जा चुका है

जेटली ने बताया था कि भारत ने चीन से साफ-साफ कह दिया है कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा हैं. अरुण जेटली ने लोकसभा में कहा कि अरुणाचल प्रदेश में करीब 90,000 वर्ग किलोमीटर पर चीन अपना दावा कर रहा है. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में चीन ने लगभग 38,000 वर्ग किलोमीटर कब्जा कर रखा है.'

Advertisement

इसके अलावा पाकिस्तान ने गैरकानूनी रूप से कश्मीर का 5,180 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र चीन को दे दिया है. उन्होंने कहा, 'तथ्य है कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न व अविभाज्य अंग हैं. इस सच्चाई से चीन को कई मौकों पर स्पष्ट तरीके से अवगत कराया गया है.'

इससे पहले‍ चीन ने एक नया नक्‍शा जारी करके विवाद पैदा करने की कोशिश की थी. इस नक्‍शे में कश्‍मीर व अरुणाचल प्रदेश के कुछ भागों को चीन ने अपने देश के हिस्‍से के रूप में दिखाया है.

Advertisement
Advertisement