scorecardresearch
 

पाकिस्तान: WhatsApp पर 'ईशनिंदा' करने वाले ईसाई शख्स को मिली सजा-ए-मौत

मसीह पंजाब प्रांत के सारा ए आलमगीर कस्बे में क्रुद्ध भीड़ से बचने के लिए अपने घर से भाग गया था, लेकिन बाद में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसकी सुनवाई सुरक्षा कारणों से जेल में एक साल से अधिक समय तक चली. यह जेल लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर है.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

Advertisement

पाकिस्तान में अपने दोस्त को वॉट्सएप पर इस्लाम के लिए अपमानजनक संदेश भेजने पर एक ईसाई को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है. इस मामले में नदीम जेम्स मसीह को जुलाई में आरोपित किया गया था. उससे पहले उसके दोस्त ने पुलिस में शिकायत की थी कि मसीह ने वॉट्सएप पर एक कविता भेजी थी जो इस्लाम का अपमान कर रह रही थी.

इस घटना के बाद मसीह पंजाब प्रांत के सारा ए आलमगीर कस्बे में क्रुद्ध भीड़ से बचने के लिए अपने घर से भाग गया था, लेकिन बाद में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसकी सुनवाई सुरक्षा कारणों से जेल में एक साल से अधिक समय तक चली. यह जेल लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर है. अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि उस पर 300000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बकरीद पर क्यों दी जाती है जानवरों की कुर्बानी

मसीह के वकील अंजुम ने कहा है कि उनका मुवक्किल बेगुनाह है. उन्होंने ये भी कहा कि मेरा मुवक्किल लाहौर उच्च न्यायालय में अपील करेगा क्योंकि एक मुस्लिम लड़की से प्रेमप्रसंग के चलते उसे फंसाया गया है. अंजुम वकील के अनुसार सुरक्षा कारणों से जेल के अंदर सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें- सुअर का मांस खाते थे जिन्ना, 25 साल छोटी दोस्त की बेटी से की थी शादी

Advertisement
Advertisement