scorecardresearch
 

चर्च आफ इंग्लैंड ने महिला बिशपों को कहा ‘ना’

चर्च ऑफ इंग्लैंड की शासकीय परिषद ने महिलाओं को बिशप के तौर पर काम करने की अनुमति दिए जाने से साफ इनकार कर दिया. इसके साथ ही यह विवादास्पद बहस अभी कुछ और सालों तक जारी रहने की संभावना है.

Advertisement
X

Advertisement

चर्च ऑफ इंग्लैंड की शासकीय परिषद ने महिलाओं को बिशप के तौर पर काम करने की अनुमति दिए जाने से साफ इनकार कर दिया. इसके साथ ही यह विवादास्पद बहस अभी कुछ और सालों तक जारी रहने की संभावना है.

आज दिन भर चली बहस के बाद इस प्रस्ताव के विरोधियों ने इसके खिलाफ दो तिहाई बहुमत जुटा लिया.

इसे कैंटबरी के आर्क बिशप रोवान विलियम्स और उनके उत्तराधिकारी बिशप जस्टिन वेल्बी के प्रयासों के प्रति आघात के रूप में देखा जा रहा है. दोनों ने महिलाओं को बिशप के तौर पर नियुक्त किए जाने की पुरजोर वकालत की थी. विलियम्स दिसंबर में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.

चर्च की नीति नियंता ईकाई जनरल सिनोद में संबंधित प्रस्ताव को पारित कराने के लिए तीनों सदनों में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है. इसके तीन सदनों में बिशप, पादरी और आमजन शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement