scorecardresearch
 

लंदन: विंस्टन चर्चिल के वर्ल्ड वॉर ऑफिस को हिंदुजा ग्रुप ने लग्जरी होटल में बदला, पहुंचे ब्रिटेन की प्रिंसेज और PM सुनक समेत कई वीआईपी मेहमान

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के वर्ल्ड वॉर ऑफिस को हिंदुजा ग्रुप ने लग्जरी होटल में तब्दील कर दिया है. इस काम में कंपनी को पूरे आठ साल का समय लगा है. होटल में तब्दील होने के बाद यह बिल्डिंग आलीशान और बेहद खूबसूरत हो गई है.

Advertisement
X
विंस्टन चर्चिल का वह ऑफिस, जिसे अब लग्जरी होटल में बदल दिया गया है.
विंस्टन चर्चिल का वह ऑफिस, जिसे अब लग्जरी होटल में बदल दिया गया है.

सेकंड वर्ल्ड वॉर के समय जिस बिल्डिंग को इंग्लैंड के तत्कालीन प्रधानमंत्री (1940-1945) विंस्टन चर्चिल ने अपने ऑफिस (Old War Office) की तरह इस्तेमाल किया, अब उसे बेहद खूबसूरत होटल में तब्दील कर दिया गया है. इस आलीशान होटल की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसका उद्घाटन ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स-III की बहन प्रिंसेज ऐनी ने किया. इस कार्यक्रम में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी पहुंचे. यह होटल लंदन के बीचोबीच स्थित है.

Advertisement

इस होटल की सबसे खास बात यह है कि इसका रिनोवेशन भारत के हिंदुजा ग्रुप ने किया है. मंगलवार (26 सितंबर) को हुए उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रुप के को-चेयरमैन जीपी हिंदुजा भी शामिल थे. होटल के उद्घाटन में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के अलावा कई और ब्रिटिश सांसद भी पहुंचे थे. इस दौरान कई बिजनेसमैन, होटल व्यवसायी और फिल्म और टेलीविजन के सितारे भी पहुंचे थे. 

120 कमरे, 11 डेस्टिनेश रेस्टोरेंट

इस लग्जरी होटल के पश्चिमी विंग को खासतौर पर तैयार किया गया है. इसमें 120 कमरे और सुइट्स के अलावा 85 लग्जरी यूनिक रेजिडेंस हैं. इसमें 11 डेस्टिनेशन रेस्टोरेंट भी तैयार किए गए हैं. इस होटल में काफी बड़ा वेलनेस स्पेस बनाया गया है, जिसमें दुनियाभर के प्रसिद्ध स्पा और फिटनेस सेंटर बनाए गए हैं. इसमें तीन लग्जरी बार भी बनाए गए हैं. इस होटल की आलीशान बनाने के लिए इसमें मोजेक फ्लोर, ओक पैनल, बड़े-बड़े झूमर और संगमरमर की शानदार सीढ़ियां बनाई गई हैं.

Advertisement

अमेरिका

बिल्डिंग को रिनोवेट होने में लगे 8 साल

होटल के शुरू होते ही सबसे ज्यादा डिमांड कॉर्नर वाले कमरों की हो रही है. यहां से मेहमान हॉर्स गार्ड्स परेड और 57 एकड़ में फैले शानदार सेंट जेम्स पार्क के लाजवाब दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. यह होटल स्काईफॉल, स्पेक्टर, लाइसेंस टू किल, ए व्यू टू ए किल, ऑक्टोपसी और हाल ही में रिलीज हुई नो टाइम टू डाई जैसी फिल्मों में भी दिखाई जा चुकी है. चर्चिल के दफ्तर की तरह इस्तेमाल की गई इस इमारत का निर्माण 1906 में हुआ था. ब्रिटिश वास्तुकार विलियम यंग ने इसे डिजाइन किया गया था. 2016 में हिंदुजा ग्रुप ने इसका अधिग्रहण किया था. तब से ही इस इमारत को रिनोवेट किया जा रहा था.

अमेरिका

हमारा काम एक पुल की तरह: जीपी हिंदुजा

इस होटल की लॉन्चिंग के दौरान जीपी हिंदुजा ने कहा,'हम हमेशा इस बात को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं कि हम भारत और यूके के बीच सबसे अच्छा क्या कर सकते हैं, क्योंकि हमारा मानना है कि हमारी जिम्मेदारी मेजबान देश और मातृभूमि के बीच एक पुल के रूप में काम करना है. इसमें हमें 8 साल लगे और इन 8 सालों में हमने बहुत कुछ किया. आखिरकार वर्ल्ड वॉर के जरिए प्रसिद्ध इस बिल्डिंग को हमने शांति और सांत्वना वाली इमारत में बदल दिया.

Advertisement

अमेरिका

कैसा रहा है विस्टन चर्चिल का इतिहास

विंस्टन चर्चिल का पूरा नाम विंस्टन लियोनार्ड स्पेंसर चर्चिल था. इंग्लैंड के ऑक्सफोर्डशायर में 30 नवंबर 1874 को उनका जन्म हुआ था. चर्चिल दो बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे. जब दुनिया सेकंड वर्ल्ड वॉर का दर्द झेल रही थी, उस समय ही चर्चिल पहली बार 1940 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने. उनका पहला कार्यकाल 1945 में खत्म हुआ. इसके बाद 1951 में चर्चिल एक बार फिर चुनाव जीतकर ब्रिटेन के पीएम बने.

अमेरिका

भारत को लेकर चर्चिल के विवादित बयान

ब्रिटेन के लिए विंस्टन चर्चिल का कार्यकाल काफी अच्छा रहा. लेकिन वह एक समय भारत की आजादी के कट्टर विरोधी थे. उन्होंने भारत के लोगों को दुष्ट और मुफ्तखोर तक कहा था. चर्चिल पर आरोप है कि 1942 में जब भारत में तूफान और बाढ़ के कारण अकाल पड़ा था, तब चर्चिल ने भारत को अनाज भेजने से रोक दिया था. अकाल के दौरान भारत की मदद करने को लेकर चल रही चर्चा में एक बार चर्चिल ने कहा था कि भारत को कितनी भी मदद कर दी जाए, कम ही होगी क्योंकि भारत के लोग खरगोश की तरह बच्चे पैदा करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement