एक वक्त दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी माने जाने वाले अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से जुड़ी 4 लाख 70 हजार फाइलें CIA ने जारी की हैं, जिनसे कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं है.
अमेरिकी कमांडोज ने वर्ष 2011 में लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित उसके घर पर मुठभेड़ में मार गिराया था. CIA के मुताबिक, ये फाइलें उसी एनकाउंटर के दौरान बरामद की गई थी. सीआईए के मुताबिक, मुठभेड़ से ठीक पहले ओसामा अपने कंप्यूटर पर 'चार्ली बिट माई फिंगर' वीडियो देख रहा था, जो बच्चों में खासा लोकप्रिय है.
सीआईए की तरफ से जारी की गईं फाइलों में लादेन की पर्सनल डायरी, कुछ दस्तावेज, ऑडियो और वीडियो क्लिप भी मौजूद है. इनमें टॉम एंड जेरी कार्टून शो के कई वीडियोज़ भी हैं, जिससे पता चलता है कि अपने खुफिया ठिकाने पर वह कार्टून देखकर ही दिन गुजारा करता था. हालांकि इस दौरान भी उसने अपने आतंकी मंसूबे छोड़े नहीं थे. वह तब भी अलकायदा के आतंकियों के साथ संपर्क में था और कश्मीर में चल रही गतिविधियों, 2008 मुंबई हमला मामले में पाकिस्तान-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमेन हेडली के खिलाफ चल रहे मुकदमे के घटनाक्रमों पर पैनी नजर रखता था.Today we released nearly 470,000 files recovered in 2011 raid on Usama Bin Ladin’s compound in Abbottabad, Pakistan.https://t.co/QZcoAu3uEw pic.twitter.com/Dn8awV9ndn
— CIA (@CIA) November 1, 2017
इस बारे में सीआईए के डायरेक्टर माइक पोमप्यो ने बताया, 'लादेन के जिन दस्तावेजों को हमने रिलीज़ किया है उनमें अमेरिका के लोगों के खिलाफ साजिश और देश में आतंकवाद फैलाने की प्लानिंग थी.' उन्होंने आगे कहा कि अल-कायदा और बाकी आतंकी संगठनों से जुड़े दस्तावेज भी सीआईए ने बरामद किए हैं. इसके अलावा उसके कंप्यूटर से कई हॉलीवुड और कार्टून फ़िल्में और खुद लादेन पर बनी दो डाक्यूमेंट्री भी मिली हैं.Osama Bin Laden appears to have had 138 episodes of "Tom and Jerry" downloaded ....
There are over 160 episodes in existence. pic.twitter.com/A4fBFWrnGq
— Gene Park (@GenePark) November 1, 2017
बता दें कि यह चौथी बार है जब लादेन से जुड़े दस्तावेज सीआईए ने रिलीज़ किए हैं. फिलहाल कुछ दस्तावेज सीआईए ने सुरक्षा की दृष्टि से होल्ड रखे गए हैं.