scorecardresearch
 

कुलभूषण की अदला-बदली का दावा पाकिस्तान का एक और झूठ: विदेश मंत्रालय

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमने अफगान एनएसए के प्रेस रिलीज को देखा है. यह पाकिस्तान का एक और झूठ है.

Advertisement
X
भारत दौरे पर आए अफगान राष्ट्रपति अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात
भारत दौरे पर आए अफगान राष्ट्रपति अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात

Advertisement

कुलभूषण जाधव के अफगान आतंकी से अदला-बदली के पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान को भारत ने सफेद झूठ बताया है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमने अफगान एनएसए के प्रेस रिलीज को देखा है. यह पाकिस्तान का एक और झूठ है. यह पाकिस्तान की बढ़ती झूठ सूची में शामिल एक और झूठ है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने हाल ही में दावा किया था कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के बदले अफगानिस्तान की जेल में बंद एक आतंकी को देने का प्रस्ताव मिला था. ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा था कि 2014 में पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमले का गुनहगार अफगानिस्तान की हिरासत में है. अफगान एनएसए ने उन्हें इस अदला-बदली का ऑफर दिया था. हाफिज सईद को बोझ बताने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा ही पाकिस्तान से यह कहा है वह ऐसे आतंकियों को अपने देश में जगह न दे.

Advertisement

इस्लामी गणराज्य अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला भारत दौरे पर हैं और शुक्रवार को उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इसके पहले उन्होंने पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत हरसंभव तरीके से अफगानिस्तान का समर्थन करना जारी रखेगा. रवीश कुमार ने बताया कि दोनों देशों ने काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की निंदा की है और दोनों देशों के बीच आतंकियों को पनाह देने वालों तथा उनके पनाहगाह पर भी चर्चा हुई.

रोहिंग्या को भारत दे रहा सहयोग

रोहिंग्या शरणार्थ‍ियों पर रवीश कुमार कहा कि भारत विस्थापित परिवारों के लिए राहत सामग्री बांग्लादेश भेज रहा है. भारत सरकार 'आपरेशन इंसानियत' के तहत रोहिंग्या को पूरा समर्थन और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है. म्यांमार में बड़ी संख्या में हिंदुओं की कब्रगाह पाए जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत सरकार की स्थ‍िति साफ है. हम सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं.

हमें उम्मीद है कि वहां का प्रशासन इस तरह के अपराध करने वालों के दोषियों को सजा देगा. उन्होंने कहा कि म्यांमार सरकार ने तमाम राजनयिकों और मीडिया को अपने यहां हालात का जायजा लेने के लिए आमंत्रित किया है, लेकिन अभी उन्हें यह पता नहीं है कि भारत को आमंत्रित किया गया है या नहीं. उन्होंने बताया कि 14वां भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन 6 अक्टूबर को होगा.

Advertisement
Advertisement