scorecardresearch
 

मिस्र में ताजा झड़पें, 42 की मौत, 322 घायल

मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के समर्थकों और सैनिकों के बीच सेना मुख्यालय के बाहर हुए हिंसात्मक संघर्ष में 42 लोगों की मौत हो गई जिससे सैन्य समर्थित नई अंतरिम सरकार और मुस्लिम ब्रदरहुड के बीच गतिरोध और गहरा गया.

Advertisement
X

मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के समर्थकों और सैनिकों के बीच सेना मुख्यालय के बाहर हुए हिंसात्मक संघर्ष में 42 लोगों की मौत हो गई जिससे सैन्य समर्थित नई अंतरिम सरकार और मुस्लिम ब्रदरहुड के बीच गतिरोध और गहरा गया.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मिस्र की सेना और मोर्सी समर्थित प्रदर्शनकारियों के बीच रिपब्लिकन गार्ड मुख्यालय के बाहर हुई झड़पों में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई जबकि 322 घायल हो गये.

सरकारी समाचार एजेंसी ‘मेना’ के अनुसार, सेना ने दो सौ से अधिक हमलावरों को गिरफ्तार किया और उनके पास बंदूकें, विस्फोटक सामग्री थी. झड़पें रिपब्लिकन गार्ड मुख्यालय के बाहर हुईं जहां 61 वर्षीय मुर्सी को ‘सुरक्षा घेरे’ में रखा गया है.

सेना ने एक बयान में कहा कि हथियारबंद आतंकवादी समूह ने रिपब्लिकन गार्ड परिसर में घुसने का प्रयास किया और सैनिकों ने उनपर जवाबी कार्रवाई की.
उसने कहा कि सेना के एक जवान की मौत हो गई है जबकि 40 अन्य घायल हो गये हैं.

उधर मुस्लिम ब्रदरहुड ने सेना के इस बयान का खंडन किया है और कहा कि सेना ने उसके समर्थकों पर गोलीबारी की और कई मुर्सी समर्थकों की हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement